बिहार के सुपरस्टार 'कल्लू' ने शादी तो कर ली लेकिन कितना कमाते हैं? संपत्ति के बारे में जान चौंक जाएंगे
Arvind Akela Kallu Net Worth: बिहार में हिंदी सिनेमा के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों को देखने वालों की संख्या भी काफी है. एक के बाद एक कई फिल्मों को कर कल्लू सुपरस्टार हो गए हैं.
![बिहार के सुपरस्टार 'कल्लू' ने शादी तो कर ली लेकिन कितना कमाते हैं? संपत्ति के बारे में जान चौंक जाएंगे Bhojpuri Superstar Bihar Arvind Akela Kallu got married know about Net Worth and his Property बिहार के सुपरस्टार 'कल्लू' ने शादी तो कर ली लेकिन कितना कमाते हैं? संपत्ति के बारे में जान चौंक जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/4d00ebfa6a4de664d026e1626b596f321674895141389169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Akela Kallu Marriage: भोजपुरी सिंगर और एक्टर कल्लू ने शादी कर ली है. 26 जनवरी को बनारस में शिवानी को उन्होंने अपना जीवनसाथी बना लिया. आज 28 जनवरी 2023 को रिसेप्शन है. बिहार के बक्सर के रहने वाले भोजपुरी सिंगर और एक्टर कल्लू की शादी में दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) से लेकर कई स्टार पहुंचे थे. अंकुश राजा भी गए थे. इन सबके बीच आइए जानते हैं कि अरविंद अकेला कल्लू कितना कमाते हैं? कितनी संपत्ति है?
कई एल्बम और फिल्में कर चुके हैं कल्लू
बिहार में हिंदी सिनेमा के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों को देखने वालों की संख्या भी काफी है. ज्यादातर स्टार भी बिहार के ही हैं. गाने भी इतने वायरल होते हैं कि विदेशों तक सुने जाते हैं. एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू ने भोजपुरी सिनेमा में मुकाम हासिल कर लिया है. वह अब तक एल्बम के साथ कई फिल्में कर चुके हैं.
एक फिल्म के लिए कितना तक लेते हैं?
कहा जाता है कि फिल्म निर्माता कल्लू को मुंह मांगी रकम देते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरविंद अकेला कल्लू अपनी एक फिल्म के लिए करीब 10 से 20 लाख रुपये लेते हैं. इसके अलावा कल्लू स्टेज शो करते हैं. एल्बम करते हैं. इससे भी कमाई होती है. कई सुपर-डुपर हिट गाने दे चुके हैं. उनकी कमाई केवल फिल्मों से ही नहीं बल्कि हर हफ्ते रिलीज हुए सुपरहिट गानों से भी खूब होती है. स्टेज शो से लाखों रुपये की इनकम होती है.
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कल्लू
बताया जाता है कि अरविंद अकेला कल्लू की संपत्ति करीब तीन करोड़ रुपये की की हैं. साल 2015 में 'दिल भईल दीवाना' से डेब्यू करने के बाद अरविंद अकेला कल्लू के पास कई बड़ी फिल्मों के ऑफर आने लगे थे. इसके बाद आज वे सुपरस्टार बन गए हैं.
यह भी पढ़ें- 'सोहर मर्दानगी से होता है...', पवन सिंह का नाम लिए बिना खेसारी ने कहा- वो मर भी जाएंगे तो उनके घर नहीं होगा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)