Bhojpuri News: 'मैं हाफ पैंट में दौड़कर चला जाऊंगा लेकिन', पवन सिंह से दोस्ती करने पर खेसारी का बड़ा बयान
Khesari Lal Yadav and Pawan Singh News: खेसारी लाल यादव ने कहा है कि पवन सिंह उनसे बड़े हैं. भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने एक कार्यक्रम में यह बयान दिया है.
पटना: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और पवन सिंह (Pawan Singh) के बीच मीडिया में लगातार विवाद की खबरें आती हैं. दोनों बिना नाम लिए कई बार काफी कुछ बोल चुके हैं. हालांकि जब भी इसको लेकर मीडिया उनसे सवाल करती है तो वे यही कहते हैं को दोनों भाई हैं. हालांकि कई वर्षों से दोनों एक साथ कभी नहीं दिखे. मंच पर भी एक साथ नहीं आते हैं. अब खुद खेसारी लाल यादव पवन सिंह के साथ मंच साझा करने के लिए तैयार हैं.
खेसारी लाल यादव ने कहा है कि पवन सिंह उनसे बड़े हैं. वो बड़े भाई हैं तो इसमें उनका फर्ज बनता है कि वो आगे आएं. वो आते हैं तो खेसारी लाल यादव तैयार हैं. खेसारी ने यह भी कहा कि उन्हें कोई सफारी सेट पहनकर तो तैयार होना नहीं है. पवन सिंह बुलाएंगे तो हाफ पैंट में भी दौड़कर चले जाएंगे. खेसारी लाल यादव ने यह बातें एक चैनल के कार्यक्रम में कहीं.
'पवन सिंह बताएं कि कब आना है'
खेसारी लाल यादव ने कहा कि भोजपुरी में पहले मनोज तिवारी आए. इसके बाद रवि किशन आए, फिर दिनेश लाल यादव आए और फिर पवन सिंह आए. इसके बाद वे (खेसारी) आए. तो ऐसे में पवन सिंह ही न बताएंगे. खेसारी ने कहा कि जैसा दिनेश लाल यादव ने कहा वैसा मैंने किया है. रवि किशन और मनोज तिवारी ने जो कहा वो मैंने किया. ऐसे में पवन सिंह ही बताएं कि हमलोग को कब आना है.
क्या राजनीति में आएंगे?
एक सवाल पर कि मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव राजनीति में आ चुके हैं. क्या खेसारी और पवन सिंह भी आएंगे. इस पर खेसारी ने कहा कि वह तो कभी नहीं आएंगे. हो सकता है कि पवन सिंह आएंगे. उम्र के हिसाब से सब अच्छा लगता है.
यह भी पढ़ें- Harsh Rajput Dhakad News: हर्ष राजपूत के बारे में उड़ी अफवाह? 8-10 लाख कमाई में कितना दम? खुद बताई सच्चाई