(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव फेसबुक लाइव में हुए भावुक, कहा- मुझे सुशांत सिंह राजपूत मत बनाओ!
खेसारी ने कहा कि मैं भी सुशांत की तरह बिहार से ही हूं, बिहारी हूं, लेकिन मैं कमजोर नहीं हूं. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, मुझे फर्क नहीं पड़ता.
पटना: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाने वाले खेसारी लाल यादव इन दिनों काफी परेशान चल रहे हैं. ऐसा हम नहीं वे खुद कह रहे हैं. खेसारी गुरुवार को सुबह नौ बजे के करीब फेसबुक लाइव आए. इस दौरान उन्होंने जो बातें कही अब सभी जगह उसकी चर्चा हो रही है. खेसारी फेसबुक लाइव के दौरान भावुक हो गए और कहा मुझे सुशांत सिंह राजपूत मत बनाओ. मुझे छोड़ दो. मैंने कभी किसी का बुरा नहीं किया है और न चाहा है. ऐसे में मुझे सुशांत की तरह मजबूर मत करो.
कोरोना पॉजिटिव की तरह हो गया है मेरा नाम
लगभग इग्यारह मिनट के फेसबुक लाइव में खेसारी ये कहते दिख रहे हैं कि मुझे लगता है भोजपुरी इंडस्ट्री मुझे दूसरा सुशांत सिंह राजपूत बनाने जा रहे हैं. बॉलीवुड से जितना और जैसा प्यार सुशांत को मिला था, कुछ वैसा ही और उतना ही प्यार भोजपुरी इंडस्ट्री वाले मुझे भर-भरकर दे रहे हैं. लेकिन मैं उतना कमजोर नहीं हूं, क्योंकि मेरे साथ देश की जनता का है. मेरा नाम कोरोना पॉजिटिव की तरह हो गया है. नाम आते ही सारे परहेज करने लगते हैं. पता नहीं लोगों को मुझसे दिक्कत क्या है?
खेसारी ने कहा, ' मैं भी सुशांत की तरह बिहार से ही हूं, बिहारी हूं, लेकिन मैं कमजोर नहीं हूं. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, मुझे फर्क नहीं पड़ता. 2011 में मैं इंडस्ट्री में आया तब से ही लोगों की नजरों में चुभता रहा हूं. शायद मेरी फिल्में हिट होती हैं, मैं समाजसेवा करता हूं, मैं गोद लेता हूं, शायद इस वजह से मैं उनकी नजरों में चुभता हूं.'
पैसे से सम्मना नहीं खरीद सकते
उन्होंने कहा, " मैंने क्या बिगाड़ा है किसी का? आप कोशिश करिए कि मैं भी सुशांत की तरह कुछ कर जाऊं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा. पैसे से सम्मना नहीं खरीद सकते. पैसों से मंदिर बना सकते हैं, लेकिन भगवान किसी के भी श्रद्धा भाव से आते हैं. सारी इंडस्ट्री मिलकर एक को दबाना चाहती है, लेकिन मैं दबूंगा नहीं. मेरे साथ मेरी जनता है, मैं उनके दम पर ही इंडस्ट्री में टिका हूं. मेरे जिंदगी में किसी का योगदान नहीं है, सहयोग जरूर है. मैं गरीब का बेटा हूं, लिट्टी बेचा हूं. संघर्ष करके आगे बढ़ा हूं. सब रास्ते बंद भी हो जाएं तो मैं जानता के चंदा से काम चला लूंगा. बस मुझे छोड़ दो, मुझे सुशांत मत बनाओ."
गौरतलब है कि इन दिनों भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. एक के बाद एक अभिनेता और अभिनेत्रियों के कॉन्ट्रोवर्सी सामने आ रहे हैं. इससे पहले अक्षरा सिंह ने फेसबुक लाइव आकर इंडस्ट्री पर गंभीर आरोप लगाए थे. वो भी फेसबुक लाइव के दौरान काफी भावुक हो गयी थीं.
यह भी पढ़ें -
पूर्व जिला पार्षद के हत्यारे ने कोर्ट में किया सरेंडर, JDU विधायक पर लगा था हत्या का आरोप पार्टी छोड़ने के बाद LJP नेता ने लगाए चिराग पर गंभीर आरोप, कहा- तिहाड़ जेल कर रहा उनका इंतजार