पटनाः लालू परिवार के बेहद खास और लालू के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव (Bhola Yadav) पर बुधवार को सीबीआई ने शिकंजा कसा. नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी स्कैम (IRCTC Scam) मामले में भोला यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके साथ-साथ जमीन देकर रेलवे में नौकरी लेने वाले गोपालगंज निवासी हृदयानंद चौधरी को भी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से गिरफ्तार किया गया.  


बताया जाता है कि सीबीआई भोला यादव को पूछताछ के लिए लगातार तलब कर रही थी, लेकिन वो टालते रहे. अंतत: बुधवार की सुबह सीबीआई ने उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी स्कैम में यह बड़ी गिरफ्तारी है. पटना के साथ-साथ भोला यादव के पैतृक घर दरभंगा में भी छापेमारी की गई है. कुल चार ठिकानों पर यह छापेमारी की गई. यह पूरा मामला रेलवे भर्ती घोटाला से जुड़ा है. हृदयानंद चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने महुआबाग की अपनी 3375 वर्गफीट जमीन देकर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर में नौकरी ली थी.


आरोप है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री रहते हुए नौकरी लगवाने के बदले जमीन ली थी. सीबीआई ने इस मामले में हाल ही में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव पर केस भी दर्ज किया था. इसी साल मई में एक साथ 17 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. 


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: समस्तीपुर में 7 लाख रुपये की लूट, FD का पैसा लेकर साइकिल से घर जा रहा था शिक्षक


लालू के हनुमान कहे जाते हैं भोला यादव


बता दें कि भोला यादव को लालू यादव का हनुमान कहा जाता है. वो लालू परिवार के बेहद खास हैं. हमेशा वो लालू प्रसाद यादव के साथ रहते हैं. चाहे कोर्ट का काम हो या फिर इलाज का वो हर वक्त लालू यादव के साथ दिख जाएंगे. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में वह बहादुरपुर सीट विधायक चुने गए थे. हालांकि 2020 चुनाव में वे हायाघाट सीट से चुनाव लड़े लेकिन हार गए. वो तेजस्वी यादव के भी काफी नजदीक हैं.


जानकारी के अनुसार, पिछले 6 दिनों से सीबीआई की टीम भोला यादव से अलग-अलग दिनों में पूछताछ कर रही थी. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक कई जमीन लालू प्रसाद यादव की बेटी हेमा यादव के नाम पर ट्रांसफर करने का भी आरोप है. भोला यादव को सीबीआई ने बुधवार को ही राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ने भोला यादव को पांच दिनों के लिए रिमांड पर भेजा है. 


सुबह-सुबह शुरू हो गई छापेमारी


भोला यादव (Bhola Yadav) के घर सीबीआई (CBI) की टीम बुधवार की सुबह-सुबह पहुंची और छापेमारी शुरू हो गई. भोला यादव के गंज स्थित आवास पर सीबीआई सुबह करीब छह बजे पहुंची. कमरा बंद था तो केयर टेकर से चाभी लेकर पूछताछ की गई. केयर टेकर प्रशांत ने बताया कि पास के एक कार्यकर्ता के पास मकान का चाभी है. टीम ने बारी-बारी से सभी कमरों की तलाशी ली. 


यह भी पढ़ें- Vaishali News: साधु बनकर घूम रहे 6 लोगों को वैशाली में पीटा, यूपी के रहने वाले थे सभी, वीडियो हुआ वायरल