पूर्णिया: 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के पूर्णिया जिले से अनोखी तस्वीर सामने आई है. यहां गुलालबाग स्थित भगवान सिद्धेश्वर नाथ महादेव का गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनोखा शृंगार किया गया है. महादेव को तिरंगे के रंग में रंगा गया है. बता दें कि 26 जनवरी के अवसर पर सुबह 7 बजे शृंगार आरती के दौरान बाबा भोलेनाथ का तिरंगा स्वरूप में शृंगार किया गया, जिसने यहां उपस्थित श्रद्धालुओं में अपने आराध्यदेव के दर्शनों के साथ-साथ देशभक्ति का जोश भी भर दिया. बाबा का पूरा शृंगार तिरंगे के रंग में किया गया. वहीं, डमरू व नाग देवता पर तिरंगा झंडा लगाया गया.




तीन रंगों से शृंगारित हुए सिद्धेश्वर महादेव


बता दें कि जिले के गुलाबबाग में भगवान सिद्धेश्वर नाथ का बड़ा भव्य व आकर्षक मंदिर है, जहां इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा का अनूठा स्वरूप दिखा. तड़के आरती के समय पंडा-पुजारियों के संग मंदिर के संयोजक सुरेंद्र भगत ने महादेव पर तिरंगे के जैसा त्रिपुंड बनाया. शृंगार के बाद बाबा के अद्भुत स्वरूप की एक झलक पाने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. लेकिन कोरोना गाइडलाइन के कारण भक्तों को तिरंगे में सराबोर बाबा का ऑनलाइन ही दर्शन कर संतोष करना पड़ा.




Bihar RRB NTPC Student Protest LIVE: गया में बेकाबू हुए छात्र, भभुआ इंटरसिटी के तीन बोगियों में लगाई आग


भक्तों के लिए बाबा का ये रूप भव्य और देशभक्ति के रंग में नजर आ रहा था. चारों तरफ बाबा भोलेनाथ और भारत माता के जयकारे लग रहे थे. इधर, मंदिर कमेटी की ओर से जल्द से जल्द कोरोना से मुक्ति एवं देश के सुरक्षित रहने के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें सुरेंद्र भगत व गुलाबबाग के वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. 


यह भी पढ़ें -


Bihar News: 'झंडा त हमही फहराएंगे', झंडोत्तोलन के लिए स्कूल में भिड़ गए कर्मी, अब Video हो रहा Viral, देखें यहां


Republic Day Pictures: गणतंत्र दिवस की झांकी में दिखा CM Nitish के समाज सुधार अभियान का इफेक्ट, यहां देखें खास तस्वीरें