पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नई सरकार की गठन के बाद सीएम नीतीश और एनडीए सरकार पर और ज्यादा हमलावर हो गए हैं. तेजस्वी हर मोर्चे पर मौजूदा सरकार को घेर रहे हैं. ऐसे में एनडीए ने भी अब तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है. रविवार को बीजेपी नेता और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने दावा किया कि आरजेडी में परिवारवाद के खिलाफ बौखलाहट है. सभी चाहते हैं कि उन्हें इससे मुक्ति मिले. ऐसे में तेजस्वी यादव अपनी पार्टी ही बचा लें तो बड़ी बात होगी.


भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी को दी नसीहत


भूपेंद्र यादव ने कहा कि तेजस्वी को अपना ध्यान पार्टी को बचाने पर लगाना चाहिए. खरमास के कारण वे आरजेडी के बयानों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे, लेकिन अब मकर संक्रांति आ गया है. तेजस्वी अपने दल को बचा लें.


आरजेडी जनता से मांगे माफी


उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव भले ही सीएम और डिप्टी सीएम आवास घेरने की बातें रहे हों, लेकिन खुद पूरे कोरोना काल के दौरान नेता प्रतिपक्ष गायब रहें. ऐसे में आरजेडी को इसके लिए जनता से माफी मांगी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं बिहार सरकार को बधाई दूंगा कि वो इतने बेहतर तरीके से काम कर रही है और आगे भी अच्छा करना चाह रही है. आरजेडी का स्वभाव सबको मालूम है. इसी वजह से उनकी यह हालत है. उन्होंने जेडीयू के नए प्रदेश अध्यक्ष को बधाई भी दी.


चिराग पासवान पर साथा निशाना


वहीं, इस दौरान पहली बार बीजेपी नेता ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को भी आड़े हाथों लिया. भूपेंद्र यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हमने सभी सहयोगी दलों को साथ लेकर चलने की कोशिश की लेकिन स्वार्थ के कारण जो हमारा साथ छोड़ कर चले गए, जनता ने उन्हें भी हकीकत से रूबरू करवा दिया. बिहार में जनता ने बीजेपी और जेडीयू की सरकार को चुना और नतीजा सबके सामने है.


भूपेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और अगले 5 साल तक कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास को हम आगे बढ़ाते रहेंगे.


यह भी पढ़ें - 


CM नीतीश के बाद ललन सिंह का छलका दर्द, कहा- हमारे खिलाफ रची गई साजिश

नीतीश कुमार के बयान पर आरजेडी का सवाल, मुख्यमंत्री दोस्त की मदद से बने या दुश्मन की