Bihar Sonepur Mela: सोनपुर मेले में गंगा स्नान के लिए बेफिक्र होकर जाएं महिलाएं, मुजफ्फरपुर रेल पुलिस रहेगी निगहबान
Sonepur Fair: सोनपुर मेला में गंगा स्नान में जाने वाली महिलाओं को छेड़खानी से बचाने के लिए मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने एक टीम बनाई है. ये टीम मनचलों पर नजर रखने के लिए बनाई गई है.
Railway Police Formed Team To Protect Women: बिहार के विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला (Sonepur Fair) में गंगा स्नान के बाद मेला देखने को जाने वाली भीड़ की आड़ में मिल रही छेड़खानी की शिकायत के बाद रेल पुलिस अलर्ट पर है. प्रभारी रेल एसपी विद्या सागर ने एक विशेष टीम बनाई है, जो शाम से रात तक और दिन में प्लेटफॉर्म पर सघन जांच और गश्ती करेगी. इन्हें अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी के लिए लगाया गया है.
पैसेंजर ट्रेनों में जबरदस्त भीड़
दअरसल कार्तिक पूर्णिमा पर सिमरिया धाम और पहलेजा घाट गंगा स्नान के लिए आने जाने वाले श्रद्धालुओं से मेल एक्सप्रेस सहित यहां से गुजरने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ बनी हुई है. गंगा स्नान करने के लिए मुजफ्फरपुर स्टेशन आने वालों में सबसे ज्यादा भीड़ के रूप में ग्रामीण क्षेत्र की महिला श्रद्धालुओं की है श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचने लगे हैं. कई लोग तो गंगा स्नान को लेकर दोपहर में ही अपने घर से निकल गए थे और इसका सबसे अधिक असर ट्रेनों में देखने को मिला. यह सिलासिला देर रात तक चला.
इस दौरान ट्रेनों की बोगियां पूरी तरह से खचाखच भरी हुई थी. अब सोनपुर मेला के लिए जाने वाली महिलाओं के साथ कई उचक्कों के जरिए छेड़खानी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद रेल पुलिस भी अलर्ट पर आ गई. प्रभारी रेल एसपी विद्या सागर ने मामले को लेकर चार-चार जवान की टीम बनाई है, जो कि अलग-अलग शिफ्ट में गश्ती करने का काम करेगी. ये जवान देर रात को भी सिमरिया और सोनपुर रुट से आने जाने वाली ट्रेनों में के प्लेटफॉर्म के पास में मनचलों और उच्चकों से निपटने के लिए मुजफ्फरपुर स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी जवानों कि विशेष रूप से तैनाती कि गई है.
मनचलों और उच्चकों पर विशेष ध्यान
ग्रामीण एसपी सह प्रभारी रेल एसपी विद्यासागर ने बताया कि शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी और जवानों की टीम अब मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्मों नंबर 1,2,3 और 6 पर विशेष तौर पर तैनात की गई है. यह टीम प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में गश्त कर मनचलों और उच्चकों पर विशेष ध्यान रखेगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: लखीसराय बाल फिल्म महोत्सव संपन्न, तीन दिनों तक बच्चों की किलकारियों से गुलजार रहा शहर