जमुई: बिहार के जमुई जिले की पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर 22 वैसे अपराधियों और नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिसकी कई थानों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. बता दें कि जिले के खैरा थाना क्षेत्र सेे बीते कुछ दिनों से लगातार नक्सलियों द्वारा लेवी की मांग की खबर मिल रही थी. इस दौरान तथाकथित नक्सलियों द्वारा गोलीबारी और बम विस्फोट भी किया गया था. ऐसे में इलाके के लोग काफी दहशत में थे. हालांकि, पुलिस लगातार दबिश बनाये हुए थी.


एएसपी अभियान ने गठित की टीम


इसी क्रम में शनिवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि खैरा थाना क्षेत्र के घटवारी इलाके में कुछ संदिग्ध इकट्ठा होकर किसी आपराधिक घटना की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही एएसपी अभियान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें एसडीपीओ जमूई, खैरा थानाध्यक्ष, एसपी सेल और जिला पुलिस बल को शामिल किया गया.


टीम ने रविवार को उक्त थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान कुछ अपराधी भागने में सफल रहे, लेकिन इलाके के कुख्यात प्रकाश यादव, मिथिलेश यादव और रंजीत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 2 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, एक बुलेट बाइक और 2 मोबाइल बरामद किया गया.


बरामद किया गया अनोखा मोबाइल


मिली जानकारी अनुसार जो मोबाइल बरामदकिया गया है वो अनोखा है, उसका लोकेशन पुलिस द्वारा ट्रैक नहीं किया जा सकता. फिलहाल पुलिस मोबाइल की जांच कर रही है. बता दें कि जिला पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान के दौरान कुल 22 अपराधियों को गिरफ्तार है.


कई मामलों में पुलिस को थी तलाश


गिरफ्त में आए अधिकांश अपराधी लूट, डकैती और हत्या के आरोपी हैं और काफी लंबे अरसे से फरार रहे हैं. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं और सभी अभियान में शामिल अधिकारियों और बलो को पुरस्कृत करने की बात कर रहे हैं.


(इनपुट- बृजमोहन भगत)