पटना: प्रदेश के भागलपुर जिले में हुए धमाके पर विवाद जारी है. विपक्ष 12 लोगों की मौत मामले में सरकार को सवालिया कठघरे में खड़ा कर रहा है. इसी क्रम में भागलपुर से कांग्रेस (Congress) विधायक अजीत शर्मा (Ajeet Sharma) ने सरकार को इस मुद्दे पर घेरा है. उन्होंने बिहार विधानसभा में एबीपी से बात करते हुए कहा कि भागलपुर में हुई घटना बहुत ही दुखद है. यहां 2018 और 2020 में भी इसी तरह की घटना हुई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.


जिले में बन बनाने का होता है काम 


कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा, " वहां पर बम बनाने का काम होता है. गुरुवार की रात जहां धमाके हुए वो जगह पुलिस थाना से मजह 50 गज की दूरी पर है. पुलिस पहले से अलर्ट रहती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती. इस मामले में पुलिस की मिलीभगत है. ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से आग्रह करता हूं कि इस मामले की उच्चस्तरीय कमेटी बनाकर जांच कराएं या जांच की जिम्मेदारी सीबीआई (CBI) को सौंप दें. 


Indian Railway: होली से पहले रेल यात्रियों को तोहफा, आरा में रुकेंगी ये दो अहम ट्रेनें, आराम से जाइए देहरादून, हावड़ा और दिल्ली


बम ब्लास्ट के एंगल से जांच कर रही पुलिस


बता दें बिहार के भागलपुर में गुरुवार देर रात एक के बाद एक हुए बम विस्फोट में अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. कजावली चक इलाके में गुरुवार रात को धमाका हुआ है. बम फटने से चार घर ढह गए हैं. मलबे से लोगों को निकालने का काम जारी है. पुलिस को मलबे में पांच किलो बारूद और बड़ी संख्या में लोहे की किलें मिली हैं. ऐसे में पुलिस बम ब्लास्ट एंगल से जांच कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर शोक जताते हुए नीतीश कुमार से बातचीत की है.


यह भी पढ़ें -


Bhagalpur Bomb Blast: बिहार के भागलपुर में एक-एक कर कई धमाके, बम ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत, 12 गंभीर रूप से जख्मी


Bhagalpur Blast: मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 7, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर जताया दुख, नीतीश कुमार से की बात