CM नीतीश कुमार को चुनाव से पहले बड़ा झटका, JDU के पूर्व सांसद अली अनवर ने थामा कांग्रेस का दामन
Ali Anwar Joins Congress: अली अनवर जेडीयू से काफी पहले से नाराज चल रहे थे. 2017 से ही उनका बयान पार्टी के खिलाफ आ रहा था. अब वे कांग्रेस के साथ चले गए हैं.

Ali Anwar Joins Congress: बिहार विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे सभी दलों की तैयारियां भी तेज होती जा रहीं हैं. इस बीच नेताओं के दल-बदल का खेल भी शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. जेडीयू के पूर्व सांसद अली अनवर ने शुक्रवार (21 फरवरी) को कांग्रेस का दामन थाम लिया.
शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने उनका पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रमुख अलका लांबा भी मौजूद रहीं. चुनाव के पहले मुस्लिम समुदाय में बड़े नेता के रूप में पहचान रखने वाले अली अनवर का कांग्रेस में शामिल होने से जेडीयू को एक तरह से बड़ा झटका लगा है.
जेडीयू से नाराज चल रहे थे अली अनवर
बता दें कि अली अनवर जेडीयू से काफी पहले से नाराज चल रहे थे. 2017 से ही उनका बयान पार्टी के खिलाफ आ रहा था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब 2017 में एनडीए में शामिल हुए थे उस समय से ही हम बागी हो गए थे. सात सालों में बीजेपी ने भी मुझे पार्टी में शामिल कराने की कोशिश की, लेकिन मैं अपने उसूलों पर कायम रहने वाला व्यक्ति हूं. उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुआ हूं.
अली अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार जब मुख्यमंत्री बने थे उसी वक्त से मैं जेडीयू में था. मैं सांसद भी बना, लेकिन मैं उसूल के खिलाफ चलने वाला व्यक्ति नहीं हूं. जब तक हम जेडीयू में शामिल रहे 200 से अधिक सीट आती रही. अकेले जेडीयू 100 से ज्यादा सीट पर जीती थी, लेकिन जब हम पार्टी से अलग हुए तो 43 सीट पर पार्टी सिमट गई. पहले नीतीश कुमार इंजन के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन अब वह डब्बा हो गए हैं. उनका इंजन कोई और है. उनको कोई और नेतृत्व कर रहा है.
यह भी पढें- 'मुखिया का चुनाव भी नहीं जीत सकते जीतन राम मांझी', बिहार में चुनाव से पहले इस नेता ने कर दिया चैलेंज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

