सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में रविवार को बड़ा नाव हादसा हुआ. घटना जिले के मरौना नदी थाना क्षेत्र के घोघररिया पंचायत के घोघररिया घाट की है, जहां कोसी नदी में सवारी नाव डूब गई. इस हादसे में दो लड़कियां लापता हो गई हैं. जबकि 12 लोग नदी से तैर कर किसी तरह बाहर निकले हैं. बताया जा रहा है कि नाव पर सवार सभी लोग कोसी नदी पार कर रहे थे. इसी दौरान शाम के करीब साढ़े सात बजे ये हादसा हो गया.
अधिक यात्री होने के कारण हुआ हादसा
मिली जानकारी अनुसार दूसरी तरफ से लौटने दौरान उक्त नाव में पानी भर गया, जिस कारण नाव पानी में डूब गया. इस हादसे में घोघररिया पंचायत के वार्ड नंबर-7 निवासी अमरेंद्र यादव की 14 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी और वार्ड नंबर-15 खुखनाहा निवासी भागवत रॉय की 16 वर्षीय पुत्री माला कुमारी लापता हो गई है. शेष लोग किसी तरह तैर कर निकले. बताया जा रहा है कि नाव छोटा था और उस पर एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे. इस कारण हादसा हो गया.
स्थानीय लोग कर रहे लड़कियों की तलाश
घटना की सूचना अंचलाधिकारी समेत स्थानीय थाना पुलिस को दे दी गई है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घाट पर पहुंचकर अपने स्तर से लापता लड़कियों की खोजबीन नाव से कर रहे हैं. फिलहाल, कोई प्रशासनिक अधिकारी या एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सुबह प्रशासनिक स्तर से खोजबीन की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
Good News: भागलपुर से जल्द शुरू होगी विमान सेवा, राइप एयरलाइंस की टीम ने एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
Jehanabad News: रोहतास के बाद अब जहानाबाद में पुल पर चोरों की नजर, रोज लोहा काट कर ले जा रहे बदमाश