Corona in Bihar: कोरोना संकट के बीच मांझी की बड़ी मांग, CM नीतीश कुमार जनता दरबार लगाना करें बंद
राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फिलहाल जनता दरबार कार्यक्रम बंद करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जनता दरबार कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित रखा जाए,
![Corona in Bihar: कोरोना संकट के बीच मांझी की बड़ी मांग, CM नीतीश कुमार जनता दरबार लगाना करें बंद Big demand of Jitan Ram Manjhi amid Corona crisis, CM Nitish Kumar should stop holding public court ann Corona in Bihar: कोरोना संकट के बीच मांझी की बड़ी मांग, CM नीतीश कुमार जनता दरबार लगाना करें बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/0ac9c05c2d1c36ae2c830e192e092f97_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को सीएम नीतीश कुमार से जनता दरबार कार्यक्रम स्थगित करने की मांग की है. उन्होंने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री ऐसा करने की गुहार लगाई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से आग्रह है कि जनता दरबार कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित रखा जाए, राज्यहित में यह कारगर फैसला होगा.
जीतन राम मांझी कोरोना संक्रमित
मालूम हो कि बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) फिर एक बार कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वहीं, इस बार उनकी साथ पत्नी शांति देवी (Shanti Devi), बेटी पुष्पा मांझी, बहू दीपा मांझी (Deepa Manjhi), पीए गणेश पंडित सहित संपर्क में आने वाले 18 अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की पुष्टि पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने की है.
बढते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मा.मुख्यमंत्री @NitishKumar जी से आग्रह है कि जनता दरबार कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित रखा जाए,राज्यहित में यह कारगर फैसला होगा।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 3, 2022
जनता दरबार में आए छह लोग कोरोना संक्रमित
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना (Coronavirus) ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. रोजाना सैकड़ों नए मरीज मिल रहे हैं. हालांकि, सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के जनता दरबार में आए छह लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. दरअसल, हर सोमवार को नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री सचिवालय में जनता दरबार लगाते हैं, जहां प्रदेश के अलग-अलग जिलों से फरियादी उनसे मिलने आते हैं.
इस जिले से आए थे संक्रमित
ऐसे में इस सोमवार को पहुंचे सभी लोगों का एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा था. इसी क्रम में सासाराम और रोहतास से आए छह लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. ऐसे में इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, जनता दरबार में आए लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समेत अन्य सकते में आ गए.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)