मरगूब अहमद दानिश का बड़ा खुलासा: पाकिस्तान में बैठे फैजान से कोड वर्ड में होती थी बात, दिन में 3-4 बार आता था काॅल
मरगूब अहमद दानिश ने स्वीकारा किया है कि वह कट्टरपंथियों के वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ा था और पाकिस्तान में बैठे फैजान से कोड वर्ड में बात करता था. वह एक दिन में 3-4 बार बात करता था.
पटना: फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले (Patna Terror Module) में बुधवार को बड़ा खुलासा हुआ है. फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार मरगूब अहमद दानिश (Margub Ahmad Danish) ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह कट्टरपंथियों के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा हुआ था और पाकिस्तान में बैठे फैजान से कोड वर्ड में बात करता था. वह एक दिन में पाकिस्तान से अलग-अलग नंबरों पर 3-4 बार व्हाट्सएप कॉल पर बात करता था. उसने बताया कि भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की हमारी योजना थी, इसी पर काम चल रहा था.
भारत में 2023 में सीधा जिहाद करने को लेकर पूछने पर उसने बताया कि गजवा ए हिंद व्हाट्सएप ग्रुप में सीधा जिहाद 2023 में करने की बात पाकिस्तान में बैठे फैजान के इशारे पर ही लिखा था. उस ग्रुप में भारत के कुछ युवा मुस्लिम जुड़े हुए थे और फैजान के इशारे पर उन लोगों को लगातार उकसाता था. वह सोशल मीडिया के जरिए कई इस्लामिक देशों के लोगों से जुड़ा हुआ था. फुलवारी शरीफ मामले में अभी पटना पुलिस, एनआईए और आईबी जांच कर रही है. बता दें कि मरगूब को दोबारा 48 घंटे के लिए रिमांड पर लिया गया है. पटना पुलिस, एनआईए और आईबी उससे पूछताछ कर रही है. वह पाकिस्तान, बांग्लादेश और कश्मीर के भी आतंकी संगठनों से जुड़ा है. उसके इंटरनेशनल कनेक्शन को खंगाला जा रहा है.
अब तक का खुलासा
मरगूब अहमद दानिश की गिरफ्तारी के बाद जांच में यह बात सामने आई है कि वह गजवा ए हिंद नाम से व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ा है. पाकिस्तान में बैठा फैजान इस ग्रुप का एडमिन है. मरगूब इस ग्रुप में 2023 में सीधा जिहाद करने की अपील कर रहा था. वह लोकल और विदेश में बैठे लोगों की मदद से देश विरोधी कार्यों को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने गिरफ्तारी के समय दावा किया था कि वह विदेश में भी कई सालों तक रहा है. वहीं, उसके परिजनों का कहना है कि यह कभी भी विदेश नहीं गया है और न इसके पास पासपोर्ट था. परिजनों ने पटना एम्स की रिपोर्ट दिखाई थी और कहा था कि वह मानसिक रूप से बीमार है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: फुलवारी शरीफ से 6 बार विधायक रहे श्याम रजक के बिगड़े बोल! टेरर मॉड्यूल मामले पर BJP-RSS को घेरा