Nitish Kumar Security: नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, बचने के लिए फुटपाथ पर चढ़े CM
Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास एक अणे मार्ग के पास ही टहल रहे थे. कहा जा रहा है कि यदि मुख्यमंत्री अलर्ट नहीं रहते तो शायद दुर्घटना भी हो सकती थी.
![Nitish Kumar Security: नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, बचने के लिए फुटपाथ पर चढ़े CM Big Lapse in BIhar CM Nitish Kumar Security While Morning Walk High Level Meeting called ann Nitish Kumar Security: नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, बचने के लिए फुटपाथ पर चढ़े CM](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/15/ad29f8a3d5c0f41c98443708c402a2701686804584059169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सुरक्षा में गुरुवार (15 जून) की सुबह बड़ी चूक हो गई. नीतीश कुमार मॉर्निंग वॉक (Nitish Kumar Morning Walk) पर निकले थे. वह अपने आवास एक अणे मार्ग के पास ही सुबह में टहल रहे थे. इस दौरान एक लहरिया कट बाइक चालक वहां पहुंच गया. युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
एसएसपी और एसएसजी की बुलाई गई मीटिंग
इस पूरे में मामले में बताया जा रहा है कि हाई लेवल मीटिंग शुरू हो गई है. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल उठ गया है. एसएसजी के हाथ पांव फूल गए हैं. एसएसजी के कमांडेंट और अधिकारियों को बुलाया गया है. सीएम आवास पर पटना के एसएसपी भी पहुंचे हैं. अधिकारियों की मीटिंग हो रही है.
नहीं होते अलर्ट तो हो सकती थी घटना
हालांकि इस पूरे मामले पर अभी कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं हैं. ऐसा हो सकता है कि बाद में मीडिया के सवालों का एसएसपी जवाब दें. कहा जा रहा है कि लहरिया कट बाइक चालक ने सीएम नीतीश कुमार के बगल से बाइक ले जाने की कोशिश की. ऐसे में वह सीएम के थोड़ा नजदीक आ गया. यह देखकर नीतीश कुमार फुटपाथ पर चढ़ गए. मुख्यमंत्री अलर्ट नहीं रहते तो दुर्घटना हो सकती थी.
बाइक सवार को तुरंत पकड़ लिया गया. हालांकि युवक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है. बता दें कि पटना में बाइकर्स गैंग का आतंक है. आए दिन लहरिया कट बाइकर्स सड़क पर दिखते हैं. पुलिस कार्रवाई भी करती है. कई बाइकर्स गैंग तो चेन स्नेचिंग की घटना को भी सुबह-सुबह अंजाम देते हैं. पटना ही नहीं बल्कि कई अन्य जिलों से भी चेन स्नेचिंग के सीसीटीवी वीडियो सामने आ चुके हैं. इसके पहले भी कई बार सीएम की सुरक्षा में चूक हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: CM नीतीश ने जताई समय से पहले लोकसभा चुनाव की आशंका, अधिकारियों को दिया ये निर्देश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)