बिहार में बड़ी लूट: पटना, छपरा के बाद अब गोपालगंज में स्वर्ण व्यवसायी से लूट, 60 लाख के गहने लेकर भागे अपराधी
घटना थावे थाना क्षेत्र के थावे बाजार की है. वारदात के दौरान फायरिंग से पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई. बदमाश एक किलो सोना और 15 किलो चांदी लूटकर ले गए हैं.
गोपालगंजः बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए सरेआम एक ज्वेलरी शॉप में फायरिंग कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना मंगलवार दोपहर की है. पटना और छपरा के बाद अब अपराधियों ने गोपालगंज की ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है. घटना थावे थाना क्षेत्र के थावे बाजार की है. वारदात के दौरान फायरिंग से पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई.
एक किलो सोना और 15 किलो चांदी ले गए बदमाश
दरअसल, घटना जय मां दुर्गा ज्वेलरी शॉप की है. दुकान के मालिक से जो अभी प्राथमिक सूचना आ रही है उसके अनुसार बदमाश एक किलो सोना और 15 किलो चांदी लूटकर ले गए हैं. एक अनुमान के मुताबिक बाजार में इन गहनों की कीमत तकरीबन 60 लाख रुपये तक बताई जा रही है.
ग्राहक बनकर दुकान में घुसे थे अपराधी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार चार बदमाश थावे बाजार की जय मां दुर्गा ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर दाखिल हुए. इसके बाद पिस्टल तान कर लूटपाट की. दुकानदार ललन प्रसाद और उनके कर्मचारियों ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की.
सीसीटीवी में कैद हुई लूट की वारदात
वहीं पड़ोसी दुकानदार की सूचना पर एसपी आनंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वहीं बदमाशों की पूरी घटना शॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. एसपी आनंद कुमार ने इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने की बात कही है.