पटनाः राजधानी पटना बाकरगंज इलाके में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान में शुक्रवार की दोपहर एक बड़ी लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. कितने की लूट हुई है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ. सूचना देने के करीब 45 मिनट के बाद बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इधर स्वर्ण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पांच-छह बार एसएसपी को फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. इस मामले में कदमकुआं थाना की पुलिस ने लूट के सामान के साथ एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है.

  


इधर, कई थानों की पुलिस बाकरगंज पहुंची है. पुलिस ने लूट के कुछ सामान के बरामद होने का दावा भी किया है. सिटी एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित बाकरगंज के एसएस ज्वेलर्स की है. चार की संख्या में आए हथियारबंद अपराधी दुकान में घुसे और लूट की घटना को अंजाम दिया.






यह भी पढ़ें- Bihar News: गया में बड़ा हादसा, दम घुटने से मां समेत तीन बच्चों की मौत, चैन से सो सकें इसलिए जलाया था क्वायल


दुकान नहीं खोलने की चेतावनी


गुस्साए स्वर्ण व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं. वहीं बाकरगंज स्वर्ण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि लगभग 50 सालों से बाकरगंज में इस तरह की घटना नहीं हुई है. जब तक पुलिस की पूरी कार्रवाई नहीं होती है तब तक बाकरगंज के सभी स्वर्ण व्यवसायी अपनी दुकान बंद रखेंगे.


स्वर्ण व्यवसायियों में आक्रोश


बता दें कि इन दिनों राजधानी पटना में ज्वेलरी की दुकानों में खूब लटपाट हो रही है. दो दिन पहले ही पटना के राजीव नगर इलाके में सुहागन ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट की गई थी. दुकानदार को गोली तक मारी गई थी. लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से स्वर्ण व्यवसायियों में काफी आक्रोश है.


यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: अखिलेश की 'साइकिल' दौड़ाएंगे तेजस्वी! रैली के लिए पटना में लगे पोस्टर, CM योगी पर इस अंदाज में कसा तंज