(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
समस्तीपुरः स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, बच्चों को कर्मियों ने पिला दी एक्सपायरी दवा, 8 बच्चे बीमार
मामला खानपुर थाना क्षेत्र के सुरोपट्टी गांव के महादलित टोला वार्ड संख्या 12 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का है. बीते शनिवार को यहां बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की सिरप पिलाई गई थी. अब सभी बच्चे स्वस्थ हैं.
समस्तीपुरः जिले के एक आंगनबाड़ी केंद्र से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जून महीने में ही एक्सपायर हो चुकी आयरन फोलिक एसिड सिरप पीने से यहां आठ बच्चों की तबीयत खराब हो गई. किसी को दस्त होने लगा तो कोई बच्चा बेहोश होने लगा. आनन-फानन में परिजनों ने इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी. सदर एसडीओ को जानकादी देने के बाद तुरंत सभी बच्चों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए बुलाया गया.
यह पूरा मामला जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के सुरोपट्टी गांव के महादलित टोला वार्ड संख्या 12 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का है. बीते शनिवार को यहां बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की सिरप पिलाई गई थी. दवा एक्सपायर हो चुकी थी. जब बच्चों की तबीयत बिगड़ी तब जाकर इसका पता चला. सदर एसडीओ के कहने के बाद परिजनों ने कुछ ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया.
अस्पताल पहुंचने के बाद नहीं था कोई देखने वाला
अस्पताल में मौजूद ग्रामीण मिथिलेश राम ने बताया कि मामला सुरोपट्टी वार्ड संख्या 12 महादलित टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का है. यहां आंगनबाड़ी के द्वारा बच्चों को जो दवा पिलाई गई वह एक्सपायरी था. बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद बीडीओ और एसएचओ को फोन किया तो गया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद सदर एसडीओ को फोन करने पर उन्होंने सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाने की बात कही. सदर अस्पताल पहुंचने के घंटों बाद भी यहां कोई देखने वाला नहीं था.
इस मामले में सीएस डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी व जिला मलेरिया पदाधिकारी को जांच के लिए भेजा गया है. प्रतिवेदन आने के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी. जो दवा भंडार में आती है वह आंगनबाड़ी व आशा को भी वितरित की जाती है. उसके द्वारा गांव में दवा पिलाने के लिए परिजनों को दी जाती है. हो सकता है कि किसी स्तर पर गलती हुई हो. अस्पताल में आए सभी बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं. आधे घंटे के ऑब्जर्बेशन में रखने के बाद सबको घर भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें-
बिहारः वैक्सीन की ‘बर्बादी’ पर तेजस्वी ने उठाए सवाल, CM नीतीश और स्वास्थ्य विभाग को दी ‘बधाई’
Bihar Politics: एलजेपी में टूट के बाद पहली बार अपने भाई पर बोले प्रिंस राज, चिराग को दी नसीहत