सहरसा: कोशी का पीएमसीएच कहे जाने वाले सदर अस्पताल, सहरसा का इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल में नियुक्त डॉक्टर की जगह उनका बेटा मरीजों का इलाज करता नजर आ रहा है. इतना ही नहीं वीडियो में डॉक्टर साहब के बेटे की दबंगई भी साफ तौर पर देखी जा सकती है.
वायरल वीडियो में शख्स मरीज कर आने पर अपने सहयोगी से ऑपरेशन थिएटर को बंद करने का आदेश देता है और जिसके बाद दरवाजा बंद कर दिया जाता है और वो मरीज का इलाज शुरू कर देता है. वायरल वीडियो की जांच में यह बात सामने आया है कि शख्स का सहयोगी कोई सदर अस्पताल का कर्मी नहीं बल्कि डॉक्टर साहब का बेटा का मित्र है.
हालांकि, कल इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पूरे अस्पताल में इस बार का हल्ला मच गया कि ऑपरेशन थिएटर में कोई अनजान व्यक्ति मरीज का इलाज कर रहा है. इस बात की जानकारी मिलते ही अस्पताल कर्मियों ने ऑपरेशन थिएटर का दरवाजा खुलवाया और जब ड्रेसिंग कर रहे युवक से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मानस मिश्रा बताया और सदर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर रंजीत मिश्रा का बेटा होने की बात कही. इस बात के सामने आने के बाद बवाल मच गया. हालांकि, इस दौरान मौका देखकर शख्स सदर अस्पताल से फरार हो गया.
इस संबंध में जब सिविल सर्जन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. अस्पताल में अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रोक है. मामले की जांच की जा रही है, घटना की पुष्टि होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
RJD सुप्रीमो लालू यादव के वायरल ऑडियो की होगी जांच, जेल महानिरीक्षक ने जारी किया आदेश
बीजेपी विधायक की खरीद-फरोख्त से संबंधित लालू यादव की ऑडियो क्लिप हुई वायरल