सिवानः बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर सिवान शहर के बीच से गुजरने वाली दाहा नदी पर बने पुल में दरार आ गई. इस पुल को 10 साल पहले ही बनाया गया था जिसका उद्घाटन खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. पुल में दरार दिखने के बाद जिला प्रशासन की ओर से बुधवार से बड़ी गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है.
जिला प्रशासन की ओर से पुल पर बड़े वाहनों का परिचालन बंद किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश-बिहार को आने-जाने वाली बड़ी गाड़ियों के चालकों की परेशानी बढ़ गई है. यहां तक कि बालू लोड ट्रैक्टर के भी परिचालन पर रोक है. इस मामले में पुल के पास तैनात ट्रैफिक जवान बिरजु लाल ने बताया कि बड़ी गाड़ियों को इसलिए रोका जा रहा है क्योंकि पुल में दरार आ गई है. ऊपर से आदेश है कि पुल पर बड़े वाहनों के परिचालन को बंद किया जाए.
मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना अंतर्गत राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से इस पुल को बनाया गया था. 10 जून 2011 को इसका उद्घाटन किया गया था. उस समय तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, तत्कालीन सांसद ओम प्रकाश यादव और तत्कालीन सिवान सदर विधायक व्यास देव प्रसाद भी उद्घाटन के समय मौजूद थे.
टूट सकता है बिहार और यूपी का संपर्क
बता दें कि बिहार और यूपी को जोड़ने के लिए यही एकमात्र पुल है. इसके बगल में एक नया पुल भी बन रहा है. पुल में दरार आने के बाद यह आशंका जाहिर की जा रही है कि किसी भी समय यह पुल धंस भी सकता है. अगर ऐसा होता है तो बिहार और यूपी का संपर्क टूट जाएगा.
वहीं 10 वर्षों में ही पुल में दरार आने के बाद तत्कालीन विधायक व्यास देव प्रसाद ने कहा कि अगर इस तरह का मामला सामने आया है तो संबंधित अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. उनसे इसकी लागत भी वसूली जाए.
यह भी पढ़ें-
गोपालगंज और छपरा में ऑर्केस्ट्रा के साथ निकली शव यात्रा, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आने लगे कमेंट