औरंगाबादः बारुण थाना क्षेत्र स्थित एनएच-2 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के कैश वैन के गार्ड को बदमाशों ने सोमवार को गोली मार दी. इसके बाद करीब 42 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घायल कैश वैन गार्ड को पेट्रोल पंप के कर्मियों और स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.


साथी को छुड़ाने के लिए बदमाशों ने गार्ड को मारी थी गोली


बताया जाता है कि पंप के कर्मियों द्वारा शनिवार और रविवार को पेट्रोल की बिक्री से आई राशि रखी गई थी. उसे सोमवार को डिहरी ऑन सोन स्थित बैंक में जमा करने के लिए ले जाया जा रहा था. जैसे ही पेट्रोल पंप के कर्मी एनएच-2 पर पहुंचे तो दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे और झपट्टा मारकर रुपयों से भरे बैग को छीनने लगे. इस दौरान कैश वैन के गार्ड राम निवास सिंह ने एक अपराधी को पकड़ लिया. अपराधी को छुड़ाने के लिए पिस्टल से उसपर फायरिंग की गई.


इधर, गोली मारने के बाद अपराधी कैश लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सुधीर पोरिका दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. एसपी ने बताया कि अपराधियों द्वारा पेट्रोल पंप के 41 लाख 96 हजार 990 रुपये लूटे गए हैं. लूटे गए रुपयों में कुछ की रिकवरी हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही कई सड़कों की नाकेबंदी कर वाहन जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पुलिस पकड़ लेगी.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः सहरसा में भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद, उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई


बिहारः 2 साल पहले युवक ने किन्नर से किया था लव मैरिज, अब गहने, बाइक और रुपये लेकर फरार