नए साल से पहले अनंत सिंह को मिली बड़ी राहत, 2015 के डबल मर्डर केस में कोर्ट ने किया बरी
साल 2015 के डबल मर्डर केस में पटना की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने अनंत सिंह समेत दो आरोपियों को मंगलवार को बरी कर दिया है.
पटना: बिहार के मोकामा विधानसभा से आरजेडी (RJD) के बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को नए साल से पहले कोर्ट की ओर से बड़ी राहत मिली है. साल 2015 के डबल मर्डर केस में पटना की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने अनंत सिंह समेत दो आरोपियों को मंगलवार को बरी कर दिया है. दरअसल, अभियोजन पक्ष अपना आरोप साबित करने में असफल रहा, जिसके बाद ये फैसला सुनाया गया है.
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, पूरा मामला 2015 का है, जहां बाढ़ के भदौर थाना क्षेत्र स्थित बकमा गांव में डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में एक शख्स का अपहरण हुआ था. जमीन विवाद में सुलह को लेकर ये किडनैपिंग हुई थी, जिसमें पुलिस को शख्स का पता नहीं चल सका. उस वक़्त अनंत सिंह भागलपुर जेल में बंद थे. इस केस में एक दर्जन से ज्यादा लोग अभियुक्त बनाए गए थे, जिसमें बाहुबली विधायक अनंत सिंह का भी नाम था. एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसे अनंत सिंह का बताया गया था. लेकिन इस मामले में पर्याप्त सबूत नहीं होने के कारण कोर्ट में अनंत सिंह सहित दो लोगों को बरी कर दिया.
पहले भी कोर्ट की ओर से मिली थी राहत
बता दें कि बीते साल भी हत्या और अपहरण के एक मामले में अनंत सिंह बरी हुए थे. इस केस में भी अभियोजन पक्ष अपना आरोप साबित करने में असफल रहा, जिसके बाद कोर्ट ने सबूतों के अभाव में अनंत सिंह को बरी कर दिया गया था. अनंत सिंह के करीबी बंटू सिंह ने बताया कि विधायक उस वक्त भागलपुर जेल में बंद थे. साजिश के तहत उनका नाम दिया गया था. न्यायालय के फैसले से हम लोग बहुत खुश हैं. बताते चलें कि अभी अनंत सिंह अन्य मामलों में बेउर जेल में बंद हैं.
यह भी पढ़ें -