पटना: जम्मू कश्मीर में बीते दिनों एक के बाद एक चार बिहारियों की आतंकियों द्वारा हत्या कर दी गई. आतंकियों द्वारा की गई इस हरकत से बिहार की जनता और नेताओं में नाराजगी है. सभी कश्मीर सरकार से राज्य में रह रहे बिहारियों की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार करने की अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी (BJP) विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (Gyanendra Singh Gyanu) का बड़ा बयान सामने आया है. ज्ञानू ने कश्मीर में रह रहे बिहारियों की सुरक्षा को लेकर कहा कि कश्मीर घाटी में रहने वाले बिहारियों को सरकार मुफ्त में एके-47 का लाइसेंस दे.


मुफ्त में एके-47 मुहैया कराए 


उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की सरकार विशेष परिस्थिति में आर्म्स एक्ट में संशोधन कर बाहर के लोगों को एके-47 मुहैया कराए ताकि आतंकियों से मजबूती से लोग लड़ सकें. ज्ञानू ने आतंकी हमले के संबंध में कहा, " ये बहुत कायरतापूर्ण घटना है. ये लोग इतने कायर हैं कि गरीब-गुरुओं को जिनके पास न कोई हथियार है न कोई ताकत उन्हें टारगेट कर मार रहे हैं."


पाकिस्तान के साथ मिलकर हत्या


उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के लोगों के साथ मिलकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. जरूरत है केंद्र सरकार सख्ती से ऐसे लोगों से निपटे. साथ ही वहां की सरकार को वहां रह रहे बाहर के लोगों को भरपूर सुरक्षा देनी चाहिए ताकि जो पलायन शुरू हुआ है, वो रुक जाए. उनके लिए काम करने का सुरक्षित माहौल बनाना चाहिए. साथ ही मुफ्त में हथियार देना चाहिए ताकि वो आतंकियों से लड़ सकें.



यह भी पढ़ें -


BSSC Recruitment 2021: बिहार SSC में निकली बंपर वैकेंसी, अप्लाई करने के लिए 20 अक्टूबर है लास्ट डेट, जानिए पूरा प्रोसेस


भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं Amrapali Dubey, जानिए कितनी फीस लेती हैं अक्षरा सिंह सहित ये अभिनेत्रियां