Bihar Teacher Transfer News: बिहार के शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग के आवेदन का आंकड़ा जारी किया गया है. आवेदन की अंतिम तारीख 15 दिसंबर तक 1 लाख 90 हजार 332 शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है. इसमें सबसे अधिक आवेदन अपने घर से पदस्थापित स्कूल की दूरी के आधार पर ट्रांसफर करने की मांग लेकर आए हैं, ऐसे शिक्षकों के आवेदन की संख्या 162167 हैं, जो अपने गांव के नजदीक विद्यालय में पोस्टिंग चाहते हैं.


इसके अलावा दूसरे नंबर पर 16356 शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने पति-पत्नी की पोस्टिंग के आधार ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए आवेदन किया है. ये सभी शिक्षक अपने जीवनसाथी के पदस्थापन के आसपास स्कूलों में पोस्टिंग चाहते हैं. 


वहीं कैंसर से ग्रसित 760,  गंभीर बीमारी से ग्रसित 2579, खुद के आधार पर 5575, विधवा और तलाकशुदा शिक्षकों के 1338 आवेदन मिले हैं. कुल मिलाकर शिक्षा विभाग के पोर्टल पर 190332 आवेदन मिले हैं.


5 दिन में सबसे ज्यादा आवेदन
शिक्षा विभाग की तरफ से 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक शिक्षकों के तबादले के आवेदन लिए गए हैं. अंतिम पांच दिनों में सबसे अधिक 1.30 लाख आवेदन मिले हैं. 10 दिसंबर तक ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 60205 थी जो 15 दिसंबर को आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़कर 190332 हो गई.


कब होगा शिक्षकों का तबादला?
ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों का तबादला सर्दियों की छुट्टियों के दौरान किया जा सकता है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के अनुसार सर्दी की छुट्टी के बाद जब स्कूल खुले तो शिक्षक नई जगह अपने स्कूल योगदान कर लें ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो. हालांकि ट्रांसफर के दौरान दिव्यांग और गंभीर बीमारियों से ग्रसित शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी. 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ठंड की छुट्टी को लेकर स्कूल बंद रहने वाले हैं, इस दौरान शिक्षकों का नई जगह ट्रांसफर किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Buxar News: बक्सर में शराब तस्करी के नेटवर्क का खुलासा, पुलिस ने छह बदमाशों को किया गिरफ्तार