Traffic SP Aparajit Lohan: राजधानी पटना में ट्रैफिक नियम तोड़ कर यात्रा करने वाले और ड्राइविंग करने वालों की खैर नहीं है. दरअसल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 हजार वाहन चालकों की पहचान की गई है, जिनका लाइसेंस जल्द ही रद्द कर दिया जाएगा. इसकी जानकारी पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान और बिहार के ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार ने दी है.
एसपी अपराजित लोहान ने क्या कहा?
ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान बताया कि अब सब इंस्पेक्टर से नीचे के स्तर के अधिकारी वाहनों से जुर्माना नहीं ले सकते हैं. यातायात विभाग ने परिवहन विभाग को अनुरोध पत्र भेजा है. बार-बार यातायात नियम तोड़ने पर 10 चालकों के लाइसेंस निलंबित या रद्द करने का यह प्रस्ताव भेजा गया है. जो भी जुर्माना लगाया जाएगा, वह ट्रैफिक विभाग की ओर से दी गई हैंड हेल्ड मशीन से लिया जाएगा. ऐसा नहीं होने पर लोग ट्रैफिक एसपी से शिकायत कर सकते हैं.
अपराजिता लोहान ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस पटना का नया लोगो जारी कर दिया गया है. ट्रैफिक चेक पोस्ट का नया रंग बदलकर नीला और सफेद कर दिया गया है. पटना में 54 ट्रैफिक चेक पोस्ट को महिला पुलिस अकादमी संभालेगी. 26 जनवरी से यह जिम्मेदारी महिला पुलिस को दी जाएगी. पटना शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक प्रबंधन की जिम्मेदारी महिला पुलिस को दी जाएगी.
सड़कों पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए कराया गया सर्वे
यातायात एडीजी सुधांशु कुमार ने बताया कि 10 हजार लोगों में से पांच हजार पटना के और पांच हजार बिहार के अन्य जिलों के लोग हैं. उन्होंने बताया कि सड़कों पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए सर्वे रिपोर्ट के आधार पर नियमों में बदलाव किया जाएगा. पहले चरण में नेहरू पथ को चुना गया है. आईआरटी फरीदाबाद की ओर से सर्वे कराया गया है. रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी गई है.
ये भी पढ़ेंः 'पिता के समय गुंडा टैक्स वसूलने में माहिर थे', तेजस्वी यादव पर दिलीप जायसवाल का करारा हमला