पूर्णिया: बिहार में जल्द ही आम लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. ऐसे में कोरोना वैक्सीन के रख-रखाव और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में बिहार के पूर्णिया जिले के डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को पूर्णिया समाहरणालय सभागार में कॉविड से जुड़ी अहम बैठक आयोजित की गई.
जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति और वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारियों को लेकर टास्क फोर्स की बैठक की गई. बैठक में डीएम राहुल कुमार ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी ली.
पूर्णिया में होंगे 1000 टीकाकरण केंद्र
बैठक में कोविड-19 पर विशेष चर्चा करते हुए बताया गया कि कोरोना टीकाकरण के लिए जिले में एक हजार टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे. बैठक में टीकाकरण के लिए लोगों को कोविड-19 पोर्टल पर जानकारी उपलब्ध कराने और टीकाकरण केंद्र में जरूरी सुरक्षाकर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
जिले में रिकवरी रेट है बेहतर
बैठक में जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि जिले का कोरोना रिकवरी रेट 98.26 प्रतिशत है, जबकि कोरोना मृत्यु दर 1 प्रतिशत है. रोजाना प्रशासन की तरफ से जारी किए जा रहे कोरोना के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को जिले में 2700 व्यक्तियों की एंटीजन टेस्ट और 1000 व्यक्तियों की आरटी-पीसीआर जांच की गई है. वर्तमान में जिले में कोरोना के 125 केस सक्रिय हैं.
रोज़ाना 4 हज़ार जांच का आदेश
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना जांच में लापरवाही न बरतते हुए प्रतिदिन 4 हजार तक जांच करने का निर्देश दिया है. बता दें कि जिले में सभी सरकारी अस्पतालों के साथ ही 5 प्राइवेट अस्पतालों में भी एंटीजन और आरटी-पीसीआर जांच किया जा रहा है.
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से अबतक 26 लोगों की मृत्यु हुई है, जिसमें से 10 लोगों को सरकारी मुआवजा 4 लाख प्रतिव्यक्ति दिया जा चुका है. बाकी लोगों के मुआवजे की प्रक्रिया भी चल रही है. संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जिला में कोविड कंट्रोल रूम भी सुचारू रूप से कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ें -
सीएम नीतीश से कांग्रेस की मांग- खत्म हो शराबबंदी कानून, उसी पैसे से युवाओं के लिए लगें कारखाने
नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला, राज्य के लोगों को दिया जाएगा कोरोना का मुफ्त टीका