101 Inspectors Posted As DSP: बिहार सरकार के गृह विभाग ने 101 डीएसपी का पद स्थापना कर दिया है. यह वे डीएसपी हैं जो इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे और उन्हें प्रमोशन करके डीएसपी बनाया गया था, लेकिन पद स्थापना का इंतजार था. गृह विभाग ने आज अधिसूचना जारी करके सभी 101 डीएसपी का स्थानांतरण कर दिया है. इन डीएसपी रैंक के पदाधिकारियों में  61 को पटना के कई शाखों में रखा गया है, जबकि 40 डीएसपी को अलग-अलग जिले में पदस्थापन किया गया है.


इन जिलों में पदस्थापित किए गए डीएसपी


इनमें सबसे अधिक बेगूसराय में चार और बक्सर में चार डीएसपी पदस्थापित किए गए हैं. सुपौल में तीन डीएसपी का पद स्थापना हुआ है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर, कैमूर, भोजपुरी, दरभंगा, कटिहार, जमुई और सारण में दो-दो डीएसपी का पदस्थापना किया गया है, जबकि अररिया, किशनगंज, मधुबनी ,मधेपुर, सहरसा के यातायात में खगड़िया, लखीसराय, रोहतास के डेहरी, भागलपुर, पश्चिम चंपारण और गया में एक-एक डीएसपी का पदस्थापना किया गया है .


जारी अधिसूचना के अनुसार अनिमेष कुमार सिंह, मो. इमानुल्लाह, अनिरुद्ध प्रसाद, प्रिय रंजन, कृष्ण कुमार गुप्ता, रामनिवास, कैसर आलम, कुमार पल्लव, निहार भूषण, नेयाज अहमद, मितेश कुमार, वासुकीनाथ झा को अपराध अनुसंधान विभाग में डीएसपी बनाया गया है. सोना प्रसाद सिंह, केशव कुमार मजूमदार, भूदेव दास, शरेंदु शरद, साधुशरण ठाकुर, अमरेंद्र कुमार झा, फारुख हुसैन अंसारी, मनोज कुमार, मुकेश, दिलीप कुमार-1 को विशेष शाखा, पटना में डीएसपी बनाया गया है. 


वहीं रंजीत कुमार को बेगुसराय, संतोष कुमार सिंह को बक्सर, त्रिलोक कुमार मिश्रा को खगड़िया और विजय कुमार गुप्ता को कैमूर का ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है. जबकि विजय कुमार को भोजपुर, मनोज कुमार को नवादा, रामानंद मंडल को कैमूर, विमल कुमार को बक्सर, सुरेश प्रसाद को जमुई, रतनलाल ठाकुर को लखीसराय, हरिनारायण सिंह को कटिहार, वीरेंद्र यादव को सुपौल, सुरेश प्रसाद सिंह को डीएसपी बनाया गया है. खगड़िया, शेखपुरा के रवि कुमार, मधुबनी के जीतेंद्र प्रसाद, किशनगंज के विनोद कुमार, अररिया के शंभूनाथ और मधेपुरा के संजीव शेखर झा को रक्षित का डीएसपी बनाया गया.


अधिकांश डीएसपी को पुलिस मुख्यालय में रखा गया


जिन 61 डीएसपी का पदस्थापन पटना में किया गया है, उनमें अधिकांश को पुलिस मुख्यालय में के कई शाखों में रखा गया है. इनमें अपराध अनुसंधान ,आर्थिक अपराध इकाई, विशेष सत्र पुलिस, निगरानी विभाग, अन्वेषण ब्यूरो, विशेष निगरानी और विशेष शाखा में अधिकांस पदाधिकारी को पदस्थापित किया गया है. इनमें से अधिकांश डीएसपी को अपराध अनुसंधान विभाग में पदस्थापित किया गया है. कुछ डीएसपी को विशेष कार्य बल में तैनात किया गया है. कुछ डीएसपी को विभिन्न आईजी और डीआईजी के कार्यालयों में पदस्थापित किया गया है.


ये भी पढ़ेंः पटना में महात्मा गांधी के भजन 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' पर भड़के लोग, भोजपुरी गायिका देवी को मांगनी पड़ी माफी