Jehanabad Stampede: जहानाबाद के बराबर पहाड़ पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के बाहर 12 अगस्त की रात हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत के बाद अब बड़ी कार्रवाई हुई है. इस मामले में कुल 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. इसमें बराबर थानाध्यक्ष, तीन दारोगा, एक पुलिस सहायक अवर निरीक्षक एवं छह सिपाही शामिल हैं. वहीं 48 कर्मियों को शोकॉज नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण की मांग की गई है. एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने शनिवार (17 अगस्त) को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है.


प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एसपी कार्यालय से बताया गया कि 12 अगस्त 2024 की रात बराबर पहाड़ पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में हुई घटना की जांच के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. जांच समिति से प्राप्त रिपोर्ट में कर्तव्य निर्वहन में शिथिलता बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के प्रारंभिक जांच एवं घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य में पुलिस बल की ओर से की गई प्रतिक्रिया की समीक्षा की गई. इस समीक्षा के आधार पर कार्रवाई की गई है. 


इन 48 व्यक्तियों के विरूद्ध शोकॉज नोटिस जारी


यह भी कहा गया है कि पुलिस पदाधिकारी जिला बल के सिपाहियों, बीएसएपी एवं बीएचजी की ओर से कर्तव्य निर्वहन में शिथिलता बरतने के आरोप में कुल 48 व्यक्तियों के विरूद्ध शोकॉज नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है. इनमें 12 पुलिस पदाधिकारी, एक हवलदार, 26 सिपाही और 9 गृहरक्षक शामिल हैं. 


बताया गया कि बराबर थानाध्यक्ष को शिथिलता बरतने एवं विधि-व्यवस्था संधारण में असफल रहने के आरोप में निलंबित कर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है. वर्तमान में थानाध्यक्ष, बराबर के पद पर पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति अगले आदेश तक की गई है. बता दें कि इस घटना में सात लोगों की मौत हुई थी. हालांकि बाद में एक महिला मंजू देवी की भी मौत हो गई थी. इस तरह मरने वालों की संख्या आठ हो गई थी. इसकी पुष्टि जहानाबाद के एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने की थी.


यह भी पढ़ें- UPSC के विज्ञापन पर तमतमा गए तेजस्वी यादव, लैटरल एंट्री पर केंद्र को घेरा, कहा- 'मोदी सरकार...'