(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: 11 जनवरी तक वोटर लिस्ट में शामिल करा सकते हैं नाम, जानें कैसे
पटना जिले में लगभग 47 लाख मतदाता हैं, जो आने वाले पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आयोग के अनुसार मतदाता सूची में संसोधन का काम यानि वोटरों के नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया कल (11 जनवरी) तक चलेगी.
पटना: बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़ने या हटाने को लेकर संशोधन का काम शुरु हो गया है. इसी कड़ी में पटना जिले के मतदाताओं की सूची और मतदान केंद्रों को सुदृढ़ करने का काम भी शुरू कर दिया गया है.
पटना जिले में लगभग 47 लाख मतदाता हैं, जो आने वाले पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आयोग के अनुसार मतदाता सूची में संसोधन का काम यानि वोटरों के नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया कल तक (11 जनवरी) चलेगी.
जिले के जो मतदाता इस सूची में अपना नाम जोड़ना या हटाना चाहते हैं, वे कल तक (11 जनवरी) आवेदन कर सकते हैं. जिला पंचायत राज पदाधिकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने सुझाव मांगे थे, वह भेज दिए गए हैं. पटना जिले में 9 चरणों में चुनाव कराने के सुझाव दिए गए हैं.चुनाव के लिए 4500 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
हालांकि अगर इस चुनाव में अगर ईवीएम का इस्तेमाल किया जाता है, तो यह चरण कम हो सकते हैं. एक ही दिन में भी चुनाव कराया जा सकता है.