पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बुधवार को राज्यपाल कोटे से एमएलसी बनने वाले 12 नेताओं को एमएलसी पद पर मनोनीत किया. कल ही कैबिनेट की बैठक में सीएम नीतीश को राज्यपाल कोटे से विधान पार्षद बनाए जाने वाले नेताओं का चयन करने के लिए अधिकृत किया गया था, जिसके बाद लिस्ट सौंपी गई और आज राज्यपाल ने सभी 12 नेताओं का मनोनयन किया. इन नेताओं में छह जेडीयू और छह बीजेपी के नेता शामिल हैं.
राज्यपाल कोटे से विधान परिषद भेजे गए नेताओं में इन नेताओं के नाम शामिल हैं-
- अशोक चौधरी-मंत्री ,जेडीयू
- जनक राम- मंत्री, बीजेपी
- उपेंद्र कुशवाहा, जेडीयू
- राम वचन राय,जेडीयू
- संजय कुमार सिंह, जेडीयू
- ललन कुमार सर्राफ, जेडीयू
- राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, बीजेपी
- संजय सिंह, जेडीयू
- देवेश कुमार, बीजेपी
- प्रमोद कुमार , बीजेपी
- घनश्याम ठाकुर, बीजेपी
- निवेदिता सिंह, बीजेपी
मालूम हो कि अशोक चौधरी और जनक राम पहले से नीतीश कैबिनेट में मंत्री भी हैं. हालांकि वो किसी सदन के सदस्य नहीं थे, ऐसे में उन्हें राज्यपाल कोटे से विधान परिषद भेजा गया है. जबकि, उपेंद्र कुशवाहा जो हाल में ही अपनी पार्टी आरएलएसी का विलय करा कर जेडीयू में शामिल हुए हैं, उन्हें भी विधान पार्षद पद पर मनोनीत किया गया है.
यह भी पढ़ें -
बिहार सरकार का बड़ा फैसला, बिना किसी परीक्षा के अगले क्लास में प्रमोट किए जाएंगे 8वीं तक के छात्र
दरभंगा AIIMS का अलग जमीन पर होगा निर्माण, डीएमसीएच को भी किया जाएगा अपग्रेड