Bihar 12th Exam: बिहार में 12वीं के प्रश्नपत्र हुए आउट? जमुई में एग्जाम के कुछ दिन पहले हुआ बड़ा मामला, विभाग में हड़कंप
Jamui News: इस मामले को लेकर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने भी जांच के आदेश दिए हैं. एक फरवरी से बिहार में 12वीं की परीक्षा शुरू हो रही है. इससे पहले ही हंगामा हो गया है.
जमुई: बिहार में 12वीं की परीक्षा कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है. इससे पहले जमुई से एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे एग्जाम के पेपर लीक होने को लेकर गहरी आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा कि जमुई में कोषागार की जगह परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र जमा हो गए हैं. एग्जाम में अभी छह दिन बाकी हैं, लेकिन इससे पहले ही पेपर परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए हैं. इसे शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही बताई जा रही. मामला सामने आने से विभाग में हड़कंप मच गया है. इसे लेकर डीएम ने जांच के भी आदेश दिए हैं.
कोषागार की जगह केंद्रों पर पहुंचे पेपर
रविवार को जमुई के लिए ही बोर्ड से इंटरमीडिएट के लिए प्रश्न भेजे गए थे. इस प्रश्न पत्र को कॉपी समझकर जिला प्रशासन द्वारा जिले के 25 केंद्रों पर अग्रेषित कर दिया. प्रश्न पत्र के केंद्रों पर पहुंचते ही संबंधित सेंटर सुपरिटेंडेंट के हाथ पांव फूलने लगे. हद तो तब हो गई जब प्रश्न पत्र उस विद्यालय में पहुंच गई जिसका नाम इंटर परीक्षा केंद्र की सूची में है ही नहीं. उधर, प्लस टू हाई स्कूल में देर शाम पेपर का बंडल यूं ही पड़ा रहा. कोई सुध लेने वाला नहीं दिखा. मीडिया को देखते ही स्कूल के शिक्षक और स्कूल कर्मी वहां से खिसकते नजर आए.
अफरा-तफरी मच गई
कचहरी चौक स्थित प्लस टू हाई स्कूल में प्रश्न पत्र पहुंचते ही अफरा तफरी मच गई. जैसे ही पत्रकारों को प्रश्न पत्र के बारे में जानकारी मिली वह वहां पहुंचे. इसी दौरान वहां मौजूद विद्यालय प्रबंधकों द्वारा टालमटोल करते हुए प्रश्न पत्र को कॉपी बताया गया, लेकिन देर रात प्रश्न पत्र के लीक होते ही शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी की लापरवाही साफ दिखने लगी.
डीएम ने दिए जांच के आदेश
शिक्षा विभाग की गलती के कारण इंटर का प्रश्न पत्र कोषागार के बदले जिले के 25 केंद्रों में पहुंच गया. ऐसे में पेपर के लीक होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. कोई भी पदाधिकारी इस पर बोलने से बचते दिखे क्योंकि यह लापरवाही जिला शिक्षा विभाग की ओर से की गई थी. हालांकि जमुई डीएम अवनीश कुमार सिंह ने इस लापरवाही की जांच कराने के बाद पदाधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें- BJP Rashmi Verma FIR News: बेतिया में बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा पर FIR दर्ज, कॉलेज में चोरी करने का है आरोप