Bihar Transfer Posting: बिहार में एक बार फिर वरीय अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई है. बिहार सरकार (Bihar Government) ने पांच महानिरीक्षकों (आईजी) समेत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 14 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है. बिहार के गृह विभाग की ओर से बुधवार (04 सितंबर) की देर शाम इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है. पढ़िए किसे कहां से कहां भेजा गया और किसे क्या जिम्मेदारी दी गई है.


राजेश कुमार को बनयाा गया मिथिला क्षेत्र का नया आईजी


जारी बयान के अनुसार, शालीन (आईपीएस-2001 बैच) को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) का आईजी बनाया गया है. राकेश राठी (आईपीएस-2002 बैच) को आईजी (प्रशिक्षण) के पद पर नियुक्त किया गया है. राजेश कुमार को मिथिला क्षेत्र का आईजी नियुक्त किया गया है, जबकि विनय कुमार को आईजी (मुख्यालय) नियुक्त किया गया है.


विकास कुमार को बनाया गया बेगूसराय रेंज का नया डीआईजी


आदेश में कहा गया है कि शिवदीप वामनराव (शिवदीप लांडे) को आईजी (पूर्णिया रेंज) नियुक्त किया गया है. शिवदीप लांडे तिरहुत के आईजी थी. विकास कुमार को बेगूसराय रेंज का नया डीआईजी नियुक्त किया गया है जबकि बाबू राम को तिरहुत रेंज का डीआईजी नियुक्त किया गया है. आदेश में कहा गया है कि नीलेश कुमार सारण क्षेत्र के नए डीआईजी होंगे और राशिद जमां को पटना का नया डीआईजी (प्रशासन) नियुक्त किया गया है.


पदस्थापन की प्रतिक्षा में तीन आईपीएस अधिकारी


पटना, पूर्णिया, मिथिला समेत पांच क्षेत्रों के आईजी को इधर से उधर किया गया है. राकेश राठी पटना पुलिस मुख्यालय में आईजी के पद पर थे. जिन वरीय अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें से तीन आईपीएस अधिकारी पदस्थापन की प्रतिक्षा में थे. ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर अब गृह विभाग से आदेश जारी हो गया है.


(इनपुट: भाषा से भी)


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेज प्रताप यादव के आवास पर पहुंचे लालू यादव, CM नीतीश के साथ आने के सवाल पर रहे खामोश, क्यों?