बिहार: वैशाली जिले के 15 घरों में लगी आग, एक की मौत, 10 पशु भी झुलसे
घटना में मनत पासवान (65) की झुलसने से मौत हो गई जबकि एक 15 वर्षीय एक लड़का झुलसकर जख्मी हो गया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात करीब 15 घरों में लगी आग की घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया. इस घटना में करीब 10 दुधारू पशु भी जलकर मर गए हैं. भगवानपुर के थाना प्रभारी आलोक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि रघु असोई गांव में गुरुवार की रात एक घर में आग लग गई. आग ने तत्काल कई घरों और बथानों (पशुओं को रखने की जगह) को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों की मदद से आग पर दो घंटे में काबू पा लिया गया.
थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि इस घटना में मनत पासवान (65) की झुलसने से मौत हो गई जबकि एक 15 वर्षीय एक लड़का झुलसकर जख्मी हो गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब 10 दुधारू पशुओं की भी मौत हो गई है.
लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट
थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि आग शायद ढिबरी से लगी होगी और फिर असपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें-
सुशील मोदी का आरोप- शराब माफिया के साथ है राहुल गांधी की कांग्रेस, कर रही राजनीतिक मदद तारकिशोर प्रसाद बोले- बिहार में युवा शक्ति के विकास के साथ मिलेंगे रोजगार के नए अवसर