रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में बुधवार को अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करबंदिया की है, जहां बाइक सवार तीन लुटेरे पेट्रोल पंपकर्मी से 15 लाख रुपए लूट कर बड़े आराम से फरार हो गए. बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधियों ने हथियार दिखाकर करबंदिया सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के कर्मचारी उपेंद्र सिंह से पैसों से भरा बैग छीन लिया और भाग गए. दरअसल, बीते दो दिनों से बैंक बंद था, जिस कारण बड़ी राशि इकट्ठा हो गई थी. 


पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस


ऐसे में बुधवार को जितेंद्र सिंह पैसे लेकर करबंदिया के पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे. लेकिन बैंक की शाखा के सामने ही बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार दिखाकर उनसे पैसे लूट लिए. साथ ही लूट का विरोध करने पर मारपीट भी की गई है. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी संतोष कुमार राय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है.


Darbhanga News: प्रेमिका को क्लास से बुलाकर प्रेमी ने पूछा- शादी करोगी और काट ली नस, पूरा मामला जान चौंक उठेंगे आप


क्या कहते हैं रोहतास एसपी


बता दें कि पिछले साल भी इसी पेट्रोल पंप के इसी कर्मी से उक्त स्थान पर ही नौ लाख की लूट हुई थी. घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि सूचना मिली कि पेट्रोल पंप के कर्मी जो पीएनबी में पैसे जमा करने जा रहे थे के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज मिली है.  फुटेज में तीन लोग लूट करते दिख रहे हैं. पुलिस पूरी घटना को गंभीरता से ली है. जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी और पैसे की रिकवरी होगी. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: 'मुकेश सहनी जाएंगे जेल, क्योंकि लालू यादव के पास भी यही मंत्रालय था', बीजेपी सांसद अजय निषाद का बड़ा बयान


Motihari News: कार्यपालक अभियंता पर निगरानी का शिकंजा, सरकारी आवास पर छापेमारी, नकद समेत लाइसेंसी हथियार मिला