(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: नालंदा में अपहरण के बाद 15 साल के किशोर की निर्मम हत्या, शव का मिला कंकाल
Nalanda Murder: नालंदा में भूमि विवाद के कारण 15 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी गई. थाने में अपहरण का मामला दर्ज था. गांव से तीन किलोमीटर दूर सुनसान जगह से कंकाल बरामद हुआ.
Nalanda Murder: नालंदा के हरनौत थाना इलाके के रूपसपुर गांव के एक 15 वर्षीय किशोर की अपहरण के बाद निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद शव को गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर फेंक दिया गया, ताकि हत्या का खुलासा नहीं हो सके. सोमवार (3 जून) को शव का कंकाल मिला है. किशोर के भाई ने बाल कटिंग से पहचान की है. कंकाल मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई फिर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
थाने में दर्ज था अपहरण का मामला
मृतक किशोर की पहचान टुन्नी महतो का 15 वर्षीय पुत्र भोला उर्फ प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के संबंध में मृतक किशोर के भाई मनीष कुमार ने बताया कि 27 मई को घर से बाहर फास्ट फूड खाने के लिए गांव से बाहर गया था. उसके साथ दो लोग भी गए थे. जाने के बाद किशोर अचानक लापता हो गया. काफी खोजबीन की गई थी, मगर उसका कोई पता नहीं चला. थक हार कर 29 मई को हरनौत थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस जांच और खोजबीन कर रही थी. मगर वो जिंदा बरामद नहीं हो सका.
इस बीच जब पुलिस ने दो किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर शव फेंके जाने वाली जगह का पता चला. शव से मांस गायब है और सिर्फ कंकाल ही बचा हुआ है. पुलिस ने जिस किशोर को हिरासत में लिया है उन्होंने चौकाने वाला खुलासा किया है. आरोपी ने पुलिस के सामने यह बात कही है कि गांव के जितेंद्र ने 30 हजार की सुपारी गांव के ही तीन किशोर को दी थी.
इसमें 10 हजार रुपये की पहली किश्त भी मर्डर करने वाले किशोर को दी गई थी. किशोर की हत्या करने के लिए 3 किशोर दोस्तों ने प्लान बनाया. फिर सभी भोला को फास्ट फूड खाने के लिए बहला फुसलाकर गांव से बाहर ले गए. फिर हत्या कर शव को फेंक दिया गया. बताया यह भी जाता है कि गांव के टिंकू महतो किशोर के रिश्ते में चाचा लगते थे. टिंकू महतो का उनके गोतिया जितेंद्र से भूमि विवाद चलता था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में हरनौत थाना अध्यक्ष अबू तालिब अंसारी ने बताया कि परिजन के जरिए दो संदिग्ध के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसकी निशानदेही पर किशोर का शव बरामद किया गया है. इस मामले अन्य लोगों की भी संलिप्तता सामने आई है. इनके विरुद्ध छापेमारी की जा रही है.
डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में चचेरे भाइयों के बीच जमीन विवाद और आपसी वैमनस्य के कारण भतीजे का अपहरण कर हत्या करने की बात का पता चला है. कांड में संलिप्त दो विधि विरूद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है और उसकी निशानदेही पर मृतक का शव बरामद किया गया है. शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Patna News: पटना में दिनदहाड़े सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, कोर्ट जा रहे युवकों को बनाया निशाना