भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के बिजली विभाग के एसडीओ के पुराने कार्यालय स्थित कैश शाखा से बुधवार को 17 लाख की लूट को अंजाम दिया गया है. बता दें कि अज्ञात अपराधियों ने चौकीदार को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद बंधक बनाए गए कहलगांव निवासी गार्ड ज्योतिश राय ने घटना की सूचना बिजली विभाग के पदाधिकारियों को दी.


इधर, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर गोपालपुर और नवगछिया थाने की पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है. जबकि, सुबह खुद नवगछिया एसपी ने घटना स्थल का जायजा लिया है. कांड के उद्भेदन करने के लिये डॉग स्क्वायड की मदद ली गयी है. वहीं, फोरेंसिक की टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर सबूत इकट्ठा किया है.


वहीं, पुलिस ने संदेह के आधार पर चौकीदार ज्योतिश राय, प्राइवेट वाच मैन नारायणपुर के नन्हकार निवासी कुंदन यादव को हिरासत में ले लिया है. जबकि कैश शाखा के कैशियर उपेंद्र कुमार से भी पुलिस ने सघन पूछताछ की है. मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर पुलिस जांच शुरू कर चुकी है.


मिली जानकारी अनुसार तीन दिनों से बैंक बंद रहने के कारण तीन दिनों में बिजली विभाग के विभिन्न कार्यालय द्वारा वसूल किया गया बिजली बिल कैश काउंटर में ही रखा था. विभाग के पदाधिकारियों के अनुसार कुल मिलाकर 17 लाख रुपये कैश शाखा की तिजोरी में रखा गया था.


कैश काउंटर भवन में ड्यूटी पर मौजूद चौकीदार ज्योतिश राय ने कहा कि रात को ड्यूटी पर एक वाच मैन के साथ उसकी ड्यूटी थी. लेकिन शाम में नन्हकार निवासी कुंदन कुमार ने कहा कि उसकी पत्नी बीमार है, इसलिए वह घर जा रहा है. देर रात चौकीदार भवन में अकेले था. भवन का मैन गेट बंद था. वे कैश शाखा के बगल वाले कमरे में ही सो रहा था. इसी दौरान छत के रास्ते अपराधी आए और उसे बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया उर फिर छत के रास्ते ही भाग गए.


इधर, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार के निर्देश पर घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन करने के लिए एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. एसआइटी में नवगछिया, गोपालपुर और बिहपुर के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था. संभावित ठिकाने पर छापेमारी भी की गयी है.


नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि मामला चोरी का है या डकैती है, यह छनबीन का विषय है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर की गई है. जल्द से जल्द कांड का खुलासा कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.


यह भी पढ़ें - 


प्रेमिका ने शादी के लिए प्रेमी पर बनाया दबाव, नाराज शख्स ने किया ऐसा काम जिसे जानकर हो जाएंगे हैरान

बिहार: परीक्षा देने गई युवती की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, रेप के बाद हत्या की जताई जा रही आशंका