छपरा: बिहार के छपरा जिले में मंगलवार को प्रशासनिक महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आइसोलेशन सेंटर में भर्ती 19 कोरोना संक्रमित बाल कैदी फरार हो गए. मिली जानकारी अनुसार सभी बाल कैदी आइसोलेशन सेंटर खिड़की तोड़ कर और दूसरे तले से कूदकर फरार हुए हैं. बता दें कि कल ही रिमांड होम के 38 बच्चों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद के छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद दवा देकर उन्हें जेएनएम छात्रावास स्थित आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया था, जहां से आज 19 बच्चे फरार हो गए. 


पुलिसकर्मियों ने कही ये बात


दरअसल, 38 बाल कैदियों की सुरक्षा में महज 4 महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी को तैनात किया गया था. इसी बात का बाल कैदियों ने फायदा उठाया है. पुलिसकर्मियों का कहना है कि वो कैदियों को पहचानते तक नहीं है. इतने लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया था. इसलिए ऐसी घटना हुई है.


एसपी ने कही ये बात


इधर, घटना के संबंध में एसपी संतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कि 19 बाल कैदी फरार हो गए हैं. लेकिन हमें ऐसी सूचना मिल रही है कि जो बच्चे भागे हैं, वो डर गए थे और इसलिए भागकर वो अपने घर चले गए हैं. उनकी खोजबीन जारी है. हालांकि, बच्चे फरार कैसे हो गए इस संबंध में उन्होंने जांच करने की बात कही.


यह भी पढ़ें -


फाइनेंस कंपनी के स्टाफ ने महिला की पीट-पीटकर की हत्या, नाराज ग्रामीणों ने कर्मियों को बनाया बंधक


कोरोना वायरस और नाइट कर्फ्यू के बाद टलने लगी शादियां, बुकिंग भी हो रही कैंसिल