(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार : 19 साल के ऋतिक को मिली 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप, अमेरिका में रहेंगे 4 साल
पटना के इस होनहार छात्र को अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ने 2.5 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है. ये छात्र है पटना का 19 वर्षीय छात्र ऋतिक राज.
पटना :बिहार में प्रतिभा की कमी नही है, हर साल देश के विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में बिहारी अपनी छाप जरुर छोड़ते हैं. इसकी एक मिशान बना है इन दिनों पटना के एक लाल ने जिसने ऐसा काम किया है कि जिससे बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश का नाम रौशन हुआ है. पटना के इस होनहार छात्र को अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ने 2.5 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है. ये छात्र है पटना का 19 वर्षीय छात्र ऋतिक राज.
ऋतिक राज की इस सफलता ने भारत का नाम दुनिया में रोशन किया है आज ऋतिक के माता-पिता के साथ ऋतिक को जानने वाले भी उस पर गर्व कर रहे हैं. ऋतिक को कअमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी की जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी ने यह स्कॉलरशिप दी है.
फिलहाल ऋतिक परिवार के साथ पटना के गोला रोड में रहते हैं और पटना जिले के मखदूमपुर गांव के निवासी हैं.ऋतिक राज बेली रोड स्थित रेडिएंट स्कूल के छात्र हैं और इन्हें वाशिंगटन डीसी के जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी ने 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप दी है जिसका नाम आरूप छात्रवृत्ति है.
ऋतिक ने डिबेट प्रतियोगिता में भारत का किया था प्रतिनिधित्व
पटना के रेडिएंट स्कूल के छात्र 19 साल के ऋतिक राज का वाशिंगटन डीसी की जार्ज टाउन यूनिवर्सिटी पूरे 4 साल की पढ़ाई और रहने का खर्चा उठाएगी. इस खबरसे ऋतिक और उनके परिजन काफी खुशी है. बताते चलें कि 1600 सीटों पर मिलने वाले इस स्कॉलरशिप में 21हजार 300 से ज्यादा कैंडिडेटों में से ऋतिक का चयन किया गया है. ऋतिक ने 2019 में रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. इससे पहले रितिक ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्मों पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. अमेरिका के प्रतिष्ठित येल विश्वविद्यालय और थाईलैंड में डिबेट प्रतियोगिता में ऋतिक ने भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है.