अरवल: बिहार के अरवल जिले में पुलिस को शराब माफियाओं के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है. मंगलवार को जिले के कलेर थाना के पहाड़पुर मोड़ के पास पुलिस ने मिनी ट्रक से 190 कार्टून विदेशी शराब बरामद की है. बताया जाता है कि औरंगाबाद की ओर से आ रही ट्रक से शराब की बरामदगी हुई है. चालक की मानें तो पहले झारखंड से शराब लादकर ट्रक को औरंगाबाद लाया गया था. औरंगाबाद से मुजफ्फरपुर ले जाने के लिए गाड़ी उसे दी गई थी.



क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस बाबत थानाध्यक्ष ने धनंजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मिनी ट्रक से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. सूचना के आलोक में एनएच-139 पर पहाड़पुर मोड़ के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी क्रम में मूढ़ी लदे मिनी ट्रक को रुकवाकर, उसकी तलाशी ली गई. तलाशी में मूढ़ी के बोरे के नीचे छुपाकर रखी गई 190 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई.

थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब बरामद होने के बाद फौरन चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया गया. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में मुख्य कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मुजफ्फरपुर के लिए निकला था ट्रक

इधर, वैशाली जिला निवासी गिरफ्तार चालक उदय राय ने बताया कि शराब पहले झारखंड से औरंगाबाद लाई गई थी. उसके बाद वहां से मुजफ्फरपुर ले जाने के लिए गाड़ी उसे दी गई थी. हालांकि, उसने कहा कि गाड़ी में क्या लदा था, उसे इसकी जानकारी नहीं थी.


यह भी पढ़ें -


बिहार: मंत्री सम्राट चौधरी ने दिया अल्टीमेटम, नपेंगे RTPS काउंटर संचालित नहीं करने वाले पंचायत 


Dhanbad Judge Murder: आरोपियों की नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने की पुलिस को मिली अनुमति