(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहारः मोतिहारी में 2 बच्चों की हुई मौत, शौच करने के लिए गए थे, पैर फिसलने की वजह से पानी में डूबे
जिले के सुगौली थाना क्षेत्र की भटहां पंचायत और बंजरिया प्रखंड क्षेत्र स्थित सिसवा शाहबाज टोला की घटना है. मरने वालों में एक सात साल का बच्चा और एक पांच साल की बच्ची शामिल है.
मोतिहारी: जिले के सुगौली प्रखंड के भटहां और बंजरिया प्रखंड के सिसवा शाहबाज टोला के रहने वाले दो बच्चों की सोमवार को पानी में डूबने से मौत हो गई. अलग-अलग गांव में हुई इस दो घटनाओं के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि शौच करने के लिए दोनों गए थे, पैर फिसलने की वजह से पानी में डूब गए जिससे मौत हो गई.
पहली घटना सुगौली थाना क्षेत्र की भटहां पंचायत के टिकुलिया की है. मनोज प्रसाद का पुत्र रौशन कुमार (7 वर्ष) पड़ोस के अन्य दो लड़कों के साथ धनौती नदी के किनारे सुबह में शौच करने के लिए गया था. वहां शौच के दौरान पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चला गया. रौशन को डूबते देख दूसरे बच्चे गांव की तरफ चिल्लाते दौड़े और लोगों को बताया. गांव के लोगों ने नदी से बच्चे को निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव का मोतिहारी ले जाकर पोस्टमार्टम कराया. बच्चे की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मची है.
मामा के घर आई थी पांच साल की नाजदा खातून
वहीं, दूसरी घटना बंजरिया प्रखंड क्षेत्र स्थित सिसवा शाहबाज टोला की है. सोमवार की दोपहर नहर में डूबने से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटहां गांव निवासी जलालुद्दीन की पुत्री नाजदा खातून (05 वर्ष) की मौत हो गई. वह अपने मामा के घर आई थी. सोमवार को नहर किनारे शौच करने गई थी, पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गई. इस मामले में थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
Bihar News: हथियार के बल पर CSP संचालक से दिनदहाड़े लूट, कलेक्शन कर केंद्र जा रहा था पीड़ित
Bihar Crime: रंगेहाथों पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने की चोर की पिटाई, अर्धनग्न कर घुमाया पूरा गांव