बिहार: बुखार और उल्टी के बाद मुजफ्फरपुर में 2 बच्चों की हुई मौत, कई की स्थिति नाजुक
मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के धनुपरा गांव का मामला है. स्थिति को देखते हुए गांव में शिविर लगाकर जांच की जा रही है. गांव में लगभग 12 से 15 बच्चे बीमार हैं.
मुजफ्फरपुरः बिहार का मुजफ्फरपुर बच्चों की बीमारी और उससे होने वाली मौतों को लेकर हमेशा चर्चा में रहा है. जिले में एक बार फिर अज्ञात बीमारी से दो बच्चों की मौत हो गई है. मौतों का यह आंकड़ा बीते मंगलवार और बुधवार तक का है. वहीं कई अन्य बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिनका इलाज सीएचसी में चल रहा है. स्थिति को देखते हुए गांव में डॉक्टरों की टीम भी पहुंच गई है.
मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र का है. सरैया के धनुपरा गांव के मुशहर टोला में बच्चों की मौत के बाद लोगों में बच्चों को लेकर डर समाने लगा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ की समस्या से हैजा जैसी बीमारी फैलने की संभावना लग रही है. बताया जाता है कि गांव में लगभग 12 से 15 बच्चे बीमार हैं. ज्यादातर बच्चों को बुखार है और उल्टी भी हो रही है.
शिविर लगाकर बच्चों की हो रही जांच
ऐसी सूचना मिलने के बाद सिविल सर्जन ने एंबुलेंस भेजकर गंभीर बच्चों को सरैया सीएचसी भेजा. साथ ही डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है और बच्चों का टेस्ट किया जा रहा है. इसके लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय मांझी टोला धनुपरा में शिविर लगाया गया है. मृत बच्चों की पहचान रवि मांझी के पुत्र सन्नी मांझी (1.5 वर्ष) और महेश मांझी की नतनी पल्लवी कुमारी (4 वर्ष) के रूप में हुई है.
इस मामले में सिविल सर्जन विनय कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो बच्चों की मौत हो गई है. दोनों में बुखार और उल्टी के लक्षण थे. वहीं बाकी बीमार बच्चों में भी यही लक्षण हैं. कुछ बच्चों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती किया गया है. डॉक्टर की टीम भेजी गई है और जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-