कैमूर: जिले में शुक्रवार को अलग-अलग जगह हुए सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की जान चली गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है.


पहली घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के कटरा कला के पास की है, जहां सेना की बहाली के लिए सड़क के किनारे दौड़ने के बाद साइकिल से घर लौट दोनों युवक को स्कार्पियो ने रौंद डाला, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक मोहनिया थाना के करमहरि गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.


वहीं दूसरी तरफ दुर्गावती थाना क्षेत्र के मरहिया मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल डाला. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.


घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक सेना में बहाली के लिए NH-30 के सड़क किनारे दौड़ रहा था. दौड़ कर वापस अपने साथी के साथ साइकिल से घर आ रहा था, तभी एक स्कार्पियो ने मोहनिया के कटरा कला गांव के पास उन्हें ठोकर मार दी. इस हादसे में साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरा घायल हो गया, जिसको बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है.


इधर, दुर्गावती पीएचसी के डॉक्टर ने बताया कि घायल अवस्था में एक व्यक्ति को भर्ती कराया गया था. घायल का हमलोगों ने इलाज किया. बैंडेज पट्टी, मरहम और इंजेक्शन लगाने के थोड़ी देर के बाद ही उसकी मौत हो गई. मृतक भभुआ के कूड़ासन गांव का रहने वाला था.


वहीं घटना के संबंध में राधेश्याम बताते हैं कि मरहिया मोड़ के पास अक्सर एक्सीडेंट होता है. आज भी एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हम लोगों ने कई बार एनएचआई और बड़े पदाधिकारी को अंडरपास बनाने के लिए आग्रह किया है, लेकिन इन लोगों ने नहीं सुना इसका नतीजा यह है कि महीने में पांच से छह एक्सीडेंट होते रहता है. किसी के सर से पिता का साया उठता है तो किसी के सर से पति का साया उठ जाता है.