Bihar News: बिहार में 2 दिनों में 25 लोगों की संदिग्ध मौत, CM नीतीश कुमार बोले- ‘गड़बड़ चीज’ पीजिएगा तो यही सब न होगा
गोपालगंज में 17 और बेतिया में 8 लोगों की जान गई है. गोपालगंज में बुधवार तक 10 लोगों की मौत हुई थी. गुरुवार को संख्या बढ़कर 17 हो गई. मौत के पीछे जहरीली शराब पीने की बात कही गई है.
![Bihar News: बिहार में 2 दिनों में 25 लोगों की संदिग्ध मौत, CM नीतीश कुमार बोले- ‘गड़बड़ चीज’ पीजिएगा तो यही सब न होगा Bihar 25 People's Suspected Death in Two Day CM Nitish Kumar Said If You Drink Wrong Things then this will happen ann Bihar News: बिहार में 2 दिनों में 25 लोगों की संदिग्ध मौत, CM नीतीश कुमार बोले- ‘गड़बड़ चीज’ पीजिएगा तो यही सब न होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/04/acc6a3208c39f73c40611a8a9e78c157_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार के गोपालगंज और बेतिया में बीते दो दिनों में कुल 25 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. बुधवार और गुरुवार को मिलाकर गोपालगंज में 17 और बेतिया में आठ लोगों की जान गई है. परिजनों ने जहरीली शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टी नहीं की गई है. इधर, संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गड़बड़ चीज पीजिएगा तो यही सब ना होगा. उन्होंने कहा कि जहां भी शराब चल रही है वहां भी इन्हीं सब चीजों से गड़बड़ होती रहती है. कोई गड़बड़ तरह से पिला देगा और चले जाइएगा.
गोपालगंज में दो दिनों में 17 लोगों की मौत
सिर्फ गोपालगंज की बात करें तो बुधवार को दस लोगों की मौत हुई थी. आज गुरुवार को मौतों की संख्या बढ़ी है. गुरुवार को फिर सात लोगों की मौत हो गई है. घटना गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के अलग-अलग गांव की है. बुधवार को सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें कई लोगों की आंखों की रोशनी चले जाने की बात बताई गई थी.
यह भी पढ़ें- देशभर में दीपावली की धूम, CM नीतीश कुमार, लालू यादव और तेजस्वी ने भी लोगों को दी शुभकामनाएं, पढ़ें संदेश
बेतिया में आठ लोगों की मौत
वहीं, बिहार के बेतिया में बुधवार की शाम से अबतक आठ लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है. बताया जाता है कि सबने बुधवार की शाम गांव के ही मुन्ना राम के यहां शराब पी थी जिसके बाद से सभी की तबीयत बिगड़ गई. इसमें कुछ लोगों की घर पर ही मौत हो गई तो वहीं कुछ की मौत अस्पताल में हो गई. करीब एक दर्जन लोग अभी भी निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों के साथ-साथ परिजन भी जहरीली शराब से मौत होने की बात कह रहे हैं और स्थानीय पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहें हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या का ट्वीट पढ़ें, नीतीश कुमार का नाम लिए बिना लगाए कई आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)