बिहार: डाटा एंट्री ऑपरेटर के 25 पद, इंटरव्यू के लिए पहुंचे 1500 अभ्यर्थी, कुव्यवस्था देखकर किया हंगामा
अभ्यर्थियों के हंगामे की सूचना मिलते ही दीपनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां चटकाईं, जिस कारण भगदड़ का माहौल हो गया. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद भीड़ को काबू कर लिया गया.
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के बीआरसीसी भवन में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब डाटा एंट्री ऑपरेटर के 25 पदों के इंटरव्यू के लिए 1500 से भी ज्यादा अभ्यर्थी पहुंच गए. अनुमान से ज्यादा अभ्यर्थियों के पहुंच जाने से पूरी व्यवस्था चरमरा गई. इधर, कुव्यवस्था देख अभ्यर्थियों ने बीआरसीसी भवन में जमकर बवाल काटा, जिससे बहाली की प्रक्रिया पूरी तरह बाधित हो गई.
काउंटर को भी तहस-नहस कर दिया
राज्य के दूसरे जिलों से आए अभ्यर्थियों ने प्रबंधन द्वारा मनमानी किए जाने का आरोप लगाते हुए जमा किए गए फॉर्म को फाड़ दिया. वहीं, फॉर्म जमा करने के लिए बनाए गए काउंटर को भी तहस-नहस कर दिया. यही नहीं फॉर्म जमा करने के लिए अभ्यार्थी एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए, जिससे कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ गईं.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इधर, अभ्यर्थियों के हंगामे की सूचना मिलते ही दीपनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां चटकाईं, जिस कारण भगदड़ का माहौल हो गया. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद भीड़ को काबू कर लिया गया. दरअसल, जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा मात्र 25 डाटा एंट्री ऑपरेटर के बहाली के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी. लेकिन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पूरे प्रदेश से 1500 से अधिक बेरोजगार युवक और युवतियां पहुंच गए थे, जिससे अफरतफररी मच गई.
यह भी पढ़ें -
बिहार की महिलाओं को नीतीश कुमार का एक और 'तोहफा', बेटियों को आरक्षण के बाद अब किया ये बड़ा एलान
BJP एमएलसी टुन्ना पांडेय को पार्टी ने किया निलंबित, नीतीश कुमार के खिलाफ की थी बयानबाजी