बिहार: मुंगेर में एक ही स्कूल के 25 छात्र और तीन शिक्षक पाए गए कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
मुंगेर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती ने बताया कि विद्यालय खुलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम रेंडम जांच के लिए गई थी. इसी दौरान ये मामला सामने आया है. मामला प्रकाश में आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया है.
मुंगेर: बिहार के मुंगेर से गुरुवार को एक ही स्कूल के 25 बच्चों और 3 शिक्षक के कोरोना संक्रमित होने का मामला प्रकाश में आया है. एक साथ इतने बच्चों और शिक्षकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. मामला सामने आने के बाद इलाके को सील कर कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं, बच्चों को क्वारंटाइन कर उनके संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना जांच किया जा रहा है. मामला जिले के असरगंज प्रखण्ड के लाल बहादुर सास्त्री किसान उच्च विद्यालय, ममई का है.
अमेय गांव के हैं बच्चे
मिली जानकारी अनुसार कोरोना संक्रमीत सभी छात्र-छात्राओं की उम्र 11 से 14 वर्ष है और सभी जिले के अमेया गांव के हैं. स्कूली बच्चों के संक्रमित होने की खबर से इलाके में ग्रामीण काफी भयभीत हैं. वहीं, जिला प्रशासन के बीच भी हड़कंप मचा हुआ है.
कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया इलाका
इस संबंध में मुंगेर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती ने बताया कि विद्यालय खुलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम रेंडम जांच के लिए गई थी. इसी दौरान ये मामला सामने आया है. मामला प्रकाश में आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं, इलाके को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
संक्रमितों के परिवार के सदस्य का किया जाएगा जांच
उन्होंने बताया कि 8 जनवरी से अमेया गांव के साथ ही उसके आस-पास गांवों और इलाकों की स्कैनिंग शुरू कर दी जाएगी. सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती ने बताया कि उन्होंने असरगंज प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि संक्रमित बच्चों के परिवार के सदस्यों का भी जांच किया जाए.
उन्होंने बताया कि मामला प्रकाश में आने के बाद मेडिकल टीम तैनाती इलाके में कर दी गई है. वहीं, गांव के लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है.
यह भी पढ़ें -
चपरासी की नौकरी के लिए बीटेक, बीएड पास युवाओं की लगी लंबी कतार CM से मिलने की अनुमति नहीं मिलने पर जीविका दीदीयों ने बरपाया हंगामा, 'नीतीश वापस जाओ' के लगाए नारे