अरवल: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब तस्कर रोजाना नई-नई तरकीब अपना कर धड़ल्ले से शराब की तस्करी में लगे हुए हैं. ताजा मामला अरवल जिले का है, जहां मंगलवार को जांच अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने डाक विभाग लिखी हुई गाड़ी से 251 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की है. वहीं, मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
हरियाणा से लाई जा रही थी शराब
दरअसल, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक वाहन से भारी मात्रा में शराब लायी जा रही है. सूचना के आलोक में वाहन जांच शुरू की गई. इस दौरान जब डाक विभाग लिखी हुई गाड़ी की तलाशी ली गयी, तो उससे भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि शराब हरियाणा के बहादुरगढ़ से पटना लाई जा रही थी. ऐसा करने के लिए उन्हें 10 हजार रुपए दिए गए थे.
क्या कहते हैं उत्पाद अधीक्षक ?
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि डाक विभाग लिखी की गाड़ी से 251 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई है. गाड़ी डाक विभाग की है या नहीं, इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है. छापेमारी अभियान में अवर निरीक्षक अमरेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, सर्वजीत कुमार, रंजन कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
209 कार्टून शराब किया गया बरामद
इधर, जिले की कलेर थाना पुलिस ने भी एनएच-139 पर एक कंटेनर से 209 कार्टून शराब बरामद किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि एनएच पर लगाए वाहन जांच के दौरान औरंगाबाद से आ रही लाल रंग की कंटेनर को शक के आधार पर रोका गया. गाड़ी की जब बारीकी से जांच पड़ताल की गई, तो उससे 209 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गई.
पटना में करनी थी शराब की डिलीवरी
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया गाड़ी का नंबर फर्जी प्रतीत हो रहा है. गाड़ी में एक और नंबर प्लेट रखा हुआ था, जिसमें यूपी नम्बर अंकित था. उन्होंने बताया कि गाड़ी से बरामद 209 कार्टून शराब की मात्रा कुल 1848 लीटर है. हरियाणा के रोहतक निवासी गाड़ी चालक सुरेंद्र उर्फ सूखा और उपचालक ज्ञानेंद्र कुमार ने पूछताछ में बताया है कि हरियाणा के रोहतक से शराब की लोडिंग की गई थी, जिसे पटना पहुंचाना था.
शराब तस्करों की मानें तो गाड़ी में यूपी नंबर का प्लेट लगाकर लाया गया था. वहीं बिहार बॉर्डर में प्रवेश करने से पहले नंबर प्लेट बदलकर बिहार का लगा दिया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में चालक एवं उप चालक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान- अब आजीवन वैलिड रहेगा STET सर्टिफिकेट, इन्हें मिलेगा लाभ
बिहार: सहरसा में अपराधियों ने युवक को गोली मारकर लूटे 7 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस