अरवल: देश भर में फिर एक बार कोरोना संक्रमण ने तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. रोजाना कोरोना के सैकड़ों नए मरीज मिल रहे हैं. बिहार में भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. राजधानी पटना की स्थिति सबसे खराब है. वहीं, अन्य जिलों में भी रोजाना नए मरीज मिल रहे हैं. इसी क्रम में सूबे के अरवल जिले के झुनाठी गांव में एक साथ 28 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है.


गांव में दहशत का माहौल


बता दें कि शनिवार को झुनाठी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, करपी में कुल 136 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 28 पॉजिटिव एक ही गांव के हैं. जबकि एक व्यक्ति चौहर का और करपी डाकघर का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. एक ही गांव में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. मिली जानकारी अनुसार संक्रमित डाककर्मी जहानाबाद से ड्यूटी करने करपी गांव आया-जाया करता था.


बीडीओ और सीओ ने लिया गांव का जायजा


इधर, इतने लोगों के एक साथ संक्रमित पाए जाने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को जागरूक किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने सभी लोगों से मास्क पहने और सामाजिक दूरी बनाकर रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने का अनुरोध किया. इसके साथ ही लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने का भी अनुरोध किया है.


यह भी पढ़ें -


किशनगंज के शहीद SHO की मां ने तोड़ा दम, बेटे की शहादत की खबर नहीं कर पाईं बर्दाश्त


थानाध्यक्ष हत्याकांड: पूर्णिया IG ने छापेमारी टीम में शामिल सात पुलिसकर्मियों को किया निलंबित