Aurangabad Naxalites: औरंगाबाद में नक्सलियों की मंशा नाकाम, सुरक्षाबलों के लिए लगाए गए IED को पुलिस ने किया नष्ट
Aurangabad Naxalites: औरंगाबाद पुलिस ने नक्सलियों की मंशा को एक बार फिर नाकाम कर दिया है. यहां सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से लगाए गए चार आईईडी को पुलिस ने विनष्ट कर दिया.
![Aurangabad Naxalites: औरंगाबाद में नक्सलियों की मंशा नाकाम, सुरक्षाबलों के लिए लगाए गए IED को पुलिस ने किया नष्ट Bihar 3 IEDs recovered in Aurangabad planted by Naxalites for harm to security forces during lok sabha elections 2024 ANN Aurangabad Naxalites: औरंगाबाद में नक्सलियों की मंशा नाकाम, सुरक्षाबलों के लिए लगाए गए IED को पुलिस ने किया नष्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/556871f9e3c667d18bb4415bd2e4934417157452868011008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IEDs Recovered In Aurangabad: औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मंगलवार (14 मई) को सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से नक्सलियों के लगाए गए चार आईईडी पुलिस ने बरामद किए. साथ ही उसे विनष्ट कर जवानों ने उनके मंसूबों पर लगातार दूसरी बार पानी फेर दिया है. इससे पहले 9 मई को भी नक्सलियों की ऐसी ही गतिविधि का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सीआरपीएफ की कोबरा एवं मदनपुर पुलिस ने 3 से 4 किलो वजन के चार आईईडी बरामद कर उन्हें विनष्ट किया था और कई सुरक्षाबलों के जवानों की जान बचाई थी.
तीन दिनों से छापेमारी अभियान जारी
9 मई को आईईडी बरामद होने के बाद एसपी स्वप्ना गौतम के निर्देश पर नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 के नेतृत्व में मदनपुर थाना की पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कोबरा 205 ने संयुक्त रूप से मदनपुर थाना क्षेत्र के चकरबंधा के जंगली और पहाड़ी क्षेत्र के आसपास कुछ पॉइंट को चिन्हित करते हुए लगातार तीन दिनों से छापेमारी अभियान चलाया गया.
नक्सलियों की मंशा पर फिरा पानी
इस छापेमारी अभियान के तहत 10 मई को 12:15 बजे लड़ुइया पहाड़, बंदी, करीबाडोभा के पास से चार किलोग्राम का एक प्रेशर आईडी,12 मई को लड़ुइआ पहाड़, शिकारी कुआं, करीबा डोभा के पास से 3 किलोग्राम का एक प्रेशर आईईडी तथा 14 को लड्डूया पहाड़, सिमरिया डाह के पास से 3 किलोग्राम का एक प्रेशर आईडी बरामद किया गया और जिन्हें यथावत स्थान पर नष्ट भी कर दिया गया.
एसपी ने बताया कि लगातार हो रही इस छापेमारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा है और उनके हौसले पस्त हुए हैं. पुलिस लगातार ऐसी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचे और चुनाव कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: बिहार पुलिस की दबंगई! नालंदा में सड़क पर मिस्त्री को कूटा, क्या थी गलती? जानें मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)