बिहार: ट्रक में तहखाना बनाकर लायी जा रही 30 लाख रुपये की शराब, पुलिस के किया जब्त
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शराब माफिया पुलिस को चकमा देने के लिए केबिन के रास्ते से बनाए गए तहखाने में छिपा कर शराब ला रहे थे. लेकिन कार्रवाई कर शराब जब्त कर ली गयी.
अरवल: बिहार के अरवल जिले के कलेर थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक ट्रक से 272 कार्टून विदेशी शराब बरामद की है. बरामद की गई शराब की कीमत 30 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. मिली जानकारी अनुसार एनएच-139 के पहाड़पुर मोड़ के समीप वाहन जांच के दौरान विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की गई है. शराब हरियाणा के रोहतक से मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही थी.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
शराब बरामदगी के संबंध में कलेर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है. सूचना के आलोक में बड़ी संख्या में पुलिस बल को वाहन चेकिंग अभियान में लगाया गया. इसी दौरान औरंगाबाद की ओर से आ रहे एक ट्रक से बड़ी मात्रा में शराब की जब्त की गई.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने ट्रक चालक विक्की विक्रम और क्लीनर राकेश को भी गिरफ्तार कर लिया है. थाने लाकर शराब की गिनती की गयी, जिसमें ब्लेंडर्स प्राइड की 22 कार्टून, इंपिरियल ब्लू के अलग-अलग साइज के 250 कार्टून शामिल हैं.
तहखाने में छिपा कर लायी जा रही थी शराब
थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शराब माफिया पुलिस को चकमा देने के लिए केबिन के रास्ते से बनाए गए तहखाने में छिपा कर शराब ला रहे थे. इसी दौरान वाहन जांच के क्रम में कुल 2,413 लीटर शराब बरामद की गई है. गिरफ्तार दोनों चालक और खलासी रोहतक के ही रहने वाले हैं. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है.