सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में रविवार को फूड पॉइजनिंग से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी, जबकि 35 लोग बीमार हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीमार लोगों में से तीन-चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी को सलाईन चढ़ाया जा रहा है. वहीं, डॉक्टरों की टीम सभी की निगरानी कर रही है. घटना जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर वार्ड नम्बर एक की है.


एक बच्चे की हुई मौत


मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को छेका (सगाई) का भोज खाने के बाद उक्त वार्ड के 35 लोग बीमार हो गए. सभी को दस्त और उल्टी शुरू हो गया. इसी क्रम में एक 12 वर्षीय बच्चे संतोष कुमार की मौत हो गई है. जबकि अन्य लोग इलाजरत हैं. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते शुक्रवार को सभी पड़ोस में भोज खाए गए थे. शनिवार की सुबह से सबकी तबियत खराब होने लगी.


बीमार लोगों का किया जा रहा है इलाज


ऐसे में सभी गांव में ही डॉक्टर से इलाज करा रहे थे. इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद सभी बीमार लोगों को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि फूड पॉइजनिंग की वज़ह से सबकी तबीयत खराब हुई है.


मिली जानकारी अनुसार बीमार में विकास कुमार, राजा कुमार, वरुण कुमार, सतीश कुमार, रिंकी कुमारी, प्रीति कुमारी, रानी कुमारी, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार यादव, सूरज नारायण यादव, मांझा देवी, दिलखुश कुमार, उषा कुमारी, रीना देवी, मनखुश कुमार, सिंपी कुमारी, छोटी यादव ,नीतीश कुमार, मनीष कुमार आदि शामिल हैं.


यह भी पढ़ें -


चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा- जंगलराज का विकल्प बनकर आए हैं नीतीश कुमार

शिक्षक एक साल से कर रहा था छात्रा का यौन शोषण, गर्भवती होने पर खिलाई दवा, हालत बिगड़ने पर कराया भर्ती