Bihar Police: बिहार के 36 IPS अफसरों की प्रोन्नति, 11 अधिकारियों का IG और DIG रैंक पर प्रमोशन, जानें कौन हैं शामिल?
Bihar Police Officers: बिहार सरकार ने पुलिस विभाग के ग्यारह अधिकारियों का डीआईजी और आईजी रैंक पर प्रमोशन कर दिया गया है. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है.
Bihar 36 Police Officers Promoted: बिहार सरकार ने पुलिस विभाग के 36 आईपीएस अफसरों को प्रोन्नति दी है. इमनें आठ अधिकारियों को डीआईजी और आईजी रैंक में प्रमोशन कर दिया गया है. सराकर ने तीन अधिकारियों को आईजी रैंक में प्रमोट कर दिया है. IPS दलजीत सिंह, विवेक कुमार और रणजीत कुमार मिश्रा को आईजी रैंक पदोन्नत हुए हैं, जबकि सुधीर कुमार पोरिका, चंदन कुमार कुशवाहा, हर किशोर राय, सत्य प्रकाश, आशीष भारती, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार भिल्ला, स्वप्ना मेश्राम को DIG में प्रमोशन मिला है.
36 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन
नीतीश कुमार के गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. बिहार कैडर के 36 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया है. इस अफसरों में कई जिलों के एसपी भी शामिल हैं. प्रोन्नति पाने वाले आईपीएस अफसरों में 2007, 2010 और 2012 बैच के आईपीएस अफसर शामिल हैं. इनमें गया के एसएसपी आशीष भारती 2011, आईपीएस हर किशोर राय 2011 बैच, स्वप्ना मेश्राम 2011 बैच, सत्य प्रकाश 2011 बैच, राजेंद्र कुमार भील 2011 बैच, राकेश कुमार 2011 बैच, सुधीर कुमार पोरिका 2010 बैच और चंदन कुमार कुशवाहा 2010 बैच के आईपीएस को डीआईजी बनाया गया है. साथ ही 2007 बैच के दलजीत सिंह, रंजीत कुमार सिन्हा और विवेक कुमार को आईजी बनाया गया है.
कई अधिकारियों को सीनियर ग्रेड पे स्केल भी
सरकार ने कई अधिकारियों को प्रमोशन के साथ-साथ सीनियर ग्रेड पे स्केल भी दिया गया है. इनमें अवकाश कुमार, चंदन कुमार कुशवाहा, आनंद कुमार, कुमार आशीष, दीपक रंजन, रविरंजन कुमार, इनामुल्लाह मेंगनू, अशोक कुमार सिंह, अमीर जावेद, संजय कुमार सिंह, अजय कुमार पांडे, राकेश कुमार सिन्हा, नीरज कुमार सिंह, विजय प्रसाद, दिलनवाज अहमद, सुशांत कुमार सरेज शामिल हैं. राजीव रंजन-2, रमण कुमार चौधरी, मनोज कुमार तिवारी, शैलेश कुमार सिन्हा, सत्यनारायण कुमार, मिथिलेश कुमार, रामाशंकर राय और सुशील कुमार शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः पटना में 6 दिनों से हंगर स्ट्राइक कर रहे अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी, PMCH में भर्ती, 70th BPSC रीएग्जाम की है मांग